विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2020

Ind Vs Aus: मैच में अंपायर के साथ हुआ ऐसा 'हादसा', डर के मारे पहन लिया हेलमेट - देखें Video

Ind Vs Aus 3rd T20I: मैच के दौरान अंपायर जेराल्ड अबूड (Umpire Gerard Abood) का सिर कैमरे से लग गया. वो हेलमेट (Gerard Abood Wears Helmet) पहने नजर आए. वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

Ind Vs Aus: मैच में अंपायर के साथ हुआ ऐसा 'हादसा', डर के मारे पहन लिया हेलमेट - देखें Video
Ind Vs Aus 3rd T20I: अंपायर के साथ हुआ ऐसा 'हादसा', डर के मारे पहन लिया हेलमेट - देखें Video

Ind Vs Aus 3rd T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला (3rd T20 Ind Vs Aus) सिडनी में खेला जा रहा है. मैच के दौरान अंपायर जेराल्ड अबूड (Umpire Gerard Abood) के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. मैच शुरू होने से पहले जेराल्ड (Gerard Abood) विकेट के पीछे जा रहे थे. तभी उनका सिर कैमरे से लग गया. कैमरे से सिर लगने के बाद उन्होंने पीछे देखा और अपनी जगह चले गए. फिर मैच के दौरान वो हेलमेट (Gerard Abood Wears Helmet) पहने नजर आए. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि अंपायर जेराल्ड स्टमप्स के पीछे जा रहे हैं. कैमरे को देखे बिना जैसे ही वो आगे बढ़ते हैं, तो कैमरा उनके सिर पर लग जाता है. जोर से कैमरा लगने के बाद वो पीछे मुड़कर देखते हैं. फिर मैच के दौरान वो हेलमेट पहने नजर आए. जेराल्ड अबूड इससे पहले भी हेलमेट के साथ अंपायरिंग करते देखे जा चुके हैं. 2015 में बीबीएल में भी बल्लेबाज ने उनकी तरफ कई शॉट खेले थे, जिसके बाद उन्होंने हेलमेट लगाया था. उस वक्त भी हेलमेट लगाने वाले वो पहले ऑस्ट्रेलियाई अंपायर थे.

देखें Video:

बता दें, तीसरे और आखिरी टी-20 में भारत के कप्तान कोहली ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच की वापसी अच्छी नहीं रही और बिना कोई रन बनाए आउट हो गए हैं. 14 रन के योग पर ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा है. वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर फिंच हार्दिक पंड्या के द्वारा लपके गए. वहीं स्टीव स्मिथ को भी वॉशिंगटन सुंदर ने बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया. स्मिथ 23  गेंद पर 24 रन बनाकर आउट हुए. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com