विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2022

IAS टीना डाबी की शादी की तस्वीरें आई सामने, सफेद साड़ी में लग रहीं बेहद खूबसूरत - देखें पूरा Album

टीना डाबी, जिन्होंने 2015 में सिविल सेवा परीक्षा में टॉप किया था, अपने साथी अधिकारी डॉ प्रदीप गावंडे के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुईं.

IAS टीना डाबी की शादी की तस्वीरें आई सामने, सफेद साड़ी में लग रहीं बेहद खूबसूरत - देखें पूरा Album
IAS टीना डाबी की शादी की तस्वीरें आई सामने, सफेद साड़ी में लग रहीं बेहद खूबसूरत

भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी टीना डाबी(Tina Dabi), जिन्होंने 2015 में सिविल सेवा परीक्षा में टॉप किया था, अपने साथी अधिकारी डॉ प्रदीप गावंडे (Dr Pradeep Gawande) के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुईं.

दोनों की शादी राजस्थान में परिवार और करीबी दोस्तों की उपस्थिति में एक निजी समारोह में संपन्न हुई.

कपल ने एक साधारण समारोह में एक-दूसरे के वरमाला पहनाई और फेरे लिए, तस्वीरों में आप देख सकते हैं शादी के स्थान पर दलित आइकन बीआर अंबेडकर की एक फोटो भी रखी हुई दिखाई दे रही है.

फोटो को ट्विटर पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (NSUI) के राष्ट्रीय सचिव विनोद जाखड़ ने शेयर किया था.

इसके अलावा रिसेप्शन पार्टी की तस्वीरें भी सामने आईं हैं.

jb6j3s04
hsefda28
cv955u5
6jcdivr8

टीना डाबी वर्तमान में राजस्थान के वित्त विभाग में संयुक्त सचिव के रूप में कार्यरत हैं, जबकि डॉ गावंडे पुरातत्व और संग्रहालय विभाग, राजस्थान के निदेशक हैं.

सिविल सेवकों ने पिछले महीने फोटो-शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम पर एक फोटो के साथ अपनी सगाई की घोषणा की.

कपल एक-दूसरे से पहली बार महामारी के दौरान मिले थे और तभी डॉ गावंडे ने टीना डाबी को शादी के लिए प्रपोज किया था.

टीना डाबी ने पहले आईएएस अधिकारी अतहर आमिर खान से शादी की थी. खान ने 2015 की यूपीएससी परीक्षा में दूसरी रैंक हासिल की थी. 2021 में दोनों का तलाक हो गया.

टीना डाबी सिविल सेवा परीक्षा में टॉप करने वाली पहली दलित हैं.

Rishabh Pant ने कर दिया आखिरी ओवर में बवाल, रोकना पड़ा मैच

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com