विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2016

शनि के चंद्रमा ‘टाइटन’ पर मिलीं सैकड़ों मीटर गहरी घाटियां, नासा ने दी जानकारी

शनि के चंद्रमा ‘टाइटन’ पर मिलीं सैकड़ों मीटर गहरी घाटियां, नासा ने दी जानकारी
वाशिंगटन: नासा के कैसिनी अंतरिक्ष यान ने शनि के चंद्रमा ‘टाइटन’ पर सैकड़ों मीटर गहरी घाटियों का पता लगाया है. इन घाटियों में तरल हाइड्रोकार्बन भरा होने का अनुमान है. नासा ने बताया कि इससे टाइटन पर तरल पदार्थ से भरे चैनलों की मौजूदगी का पहला सीधा संकेत मिलता है. साथ ही यह गहरी घाटियों का पहला निरीक्षण भी है.

वैज्ञानिकों ने जिन आंकड़ों का अध्ययन किया है वह कैसिनी ने मई 2013 में टाइटन के बेहद करीब से गुजरते हुए लिए थे. इस दौरान कैसिनी के रडार उपकरण ने उन चैनलों पर खुद को केंद्रित किया था जो उत्तरी सागर ‘लिजिया मेर’ से बाहर निकली थीं.

अध्ययन में पाया गया कि चैनल संकरी घाटियां हैं जिनकी चौड़ाई एक किलोमीटर से कम है. ये घाटियां 40 डिग्री का झुकाव लिए हुए हैं. गहराई नापे जाने पर पता चला कि कुछ घाटियां तो ऊपर से नीचे तक 240 मीटर से 570 मीटर तक गहरी हैं.

रडार से लिए गए चित्रों में शाखाओं में बंटे चैनल उसी तरह गहरे रंग के नजर आ रहे हैं जैसे टाइटन के मिथेन वाले समुद्र नजर आते हैं.

इससे संकेत मलता है कि चैनल भी तरल पदार्थ से भरे होंगे, लेकिन अब तक तरल पदार्थ की मौजूदगी के बारे में स्पष्ट पता नहीं चला है.

पूर्व में यह स्पष्ट नहीं था कि गहरे रंग का पदार्थ क्या कोई तरल है या सिर्फ संतृप्त तलछट हैं. यह टाइटन के ठंडे तापमान में बर्फ से बनी होगी न कि चट्टान से.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नासा, टाइटन, शनि का चंद्रमा, घाटियां, NASA, Moon, Titan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com