विज्ञापन
This Article is From May 06, 2021

ऑस्ट्रेलिया में मिला भयानक विशालकाय पतंगा, 30 ग्राम है वजन और 25 सेंटीमीटर लंबे पंख

सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के एक स्कूल (Australian school) में पाया गया एक विशालकाय पतंगा (giant moth), जो कि इतना बड़ा और इतना भारी है कि उसके लिए उड़ना काफी मुश्किल हो रहा है.

ऑस्ट्रेलिया में मिला भयानक विशालकाय पतंगा, 30 ग्राम है वजन और 25 सेंटीमीटर लंबे पंख
ऑस्ट्रेलिया में मिला भयानक विशालकाय पतंगा, 30 ग्राम है वजन और 25 सेंटीमीटर लंबे पंख

सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के एक स्कूल (Australian school) में पाया गया एक विशालकाय पतंगा (giant moth), जो कि इतना बड़ा और इतना भारी है कि उसके लिए उड़ना काफी मुश्किल हो रहा है. द गार्डियन की रिपोर्ट के अनुसार, क्वींसलैंड के माउंट कॉटन स्टेट स्कूल (Queensland's Mount Cotton state school) में नए क्लासरूम का निर्माण करते समय बिल्डर्स को विशाल लकड़ी का पतंगा मिला. पतंगे का आकार चूहे जितना बड़ा था. ये पतंगा देखने में काफी डरावना है.

इस पतंगे के पंखों की लंबाई 25 सेंटीमीटर और उसका कुल वजन 30 ग्राम तक बताया जा रहा है. ऑस्‍ट्रेलिया में एक व्‍यक्ति को यह पतंगा एक इमारत के पास बैठा मिला था. अपने भारी वजन की वजह से यह पतंगा उड़ नहीं पा रहा था. बाद में इस पतंगे को जंगल में छोड़ दिया गया.

खबरों के मुताबिक, इस पतंगे की खोज करने के बाद यह स्‍कूल बहुत खुश है. उसने पतंगे की कुछ तस्‍वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. स्‍कूल की प्र‍िंसिपल मेगन स्‍टेवार्ड (Meagan Steward) ने एबीसी रेडियो ब्रिस्बेन को बताया, कि इस पतंगे का आकार दो मुट्ठ‍ियों को मिलाने के बराबर है.

क्‍वींसलैंड के विशेषज्ञों के मुताबिक, यह पतंगा क्‍वींसलैंड से लेकर दक्षिणी न्‍यू साउथ वेल्‍स तक पाया जाता है. डॉक्‍टर क्रिस्टिन लांब (Dr Christine Lambkin) ने बताया कि एक मादा पतंगे के पंखों की लंबाई 25 सेंटीमीटर तक हो सकती है. उन्‍होंने कहा, कि यह पतंगा मिलना बहुत असामान्‍य घटना नहीं है.  हालांकि इसमें असामान्‍य बात यह है कि पतंगा गर्मियों के मौसम में मिला है. यह पतंगा इसलिए भी खास है कि हमें नहीं पता है कि इसके पहले साल में क्‍या होता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
रंगीलो मारो ढोलना... गाने पर दूल्हा-दुल्हन ने किया गजब का एनर्जेटिक डांस, यूजर्स बोले- कभी नहीं देखी ऐसी वेडिंग एंट्री
ऑस्ट्रेलिया में मिला भयानक विशालकाय पतंगा, 30 ग्राम है वजन और 25 सेंटीमीटर लंबे पंख
रतन टाटा के इस पोस्ट ने बटोरी थी इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा सुर्खियां, जानें क्यों लाखों लोगों ने पसंद किया था पोस्ट
Next Article
रतन टाटा के इस पोस्ट ने बटोरी थी इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा सुर्खियां, जानें क्यों लाखों लोगों ने पसंद किया था पोस्ट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com