
Dog Rides On The Car Roof: सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कह नहीं सकते. कभी कुछ वीडियोज हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देते हैं, तो कभी कुछ वीडियोज होश उड़ा देता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो देखने को मिल रहा है, जिसमें एक डॉगी चलती कार की छत पर बैठा नजर आ रहा है. वहीं दूसरी ओर इस वीडियो ने जानवरों पर अत्याचार और सड़क सुरक्षा जैसे मुद्दों पर फिर से बहस छेड़ दी है. वीडियो को खूब देखा और शेयर किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें
गड्ढे में गिरे झटपटाते बेजुबान की मदद के लिए पहुंची JCB, बाहर निकलते ही डॉगी ने इस तरह जताया आभार!
करण जौहर ने 'क्रिसमस ट्री' कहकर फराह खान के फैशन का उड़ाया मजाक, जवाब देते हुए डायरेक्टर बोलीं- 'यह लॉन्ड्री टैग क्या है?'
'3 इडियट्स' के सीक्वल और आमिर खान, शरमन जोशी और आर माधवन की तस्वीर का सच आया सामने, VIDEO देख लोग बोले- 'भाई बहुत दिमाग...'
यहां देखें वीडियो
Just Bengaluru things 🤣🤣🤣 pic.twitter.com/Taaf18tzoL
— Forever Bengaluru 💛❤️ (@ForeverBLRU) February 2, 2023
वायरल हो रहे इस वीडियो में रेड कलर का कॉलर पहने एक भूरे रंग के डॉगी को चलती कार की छत पर बैठा देखा जा सकता है. वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, पीछे से आ रहे एक कार सवार शख्स ने यह वीडियो रिकॉड किया है. बताया जा रहा है कि, यह वीडियो बेंगलुरु का है. इससे कुछ समय पहले भी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया था, जिसमें एक डॉगी चलती कार की छत पर खड़ा हुआ था.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो @ForeverBLRU नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 40.9K लोग देख चुके हैं, जबकि 1 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो को देख यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
नोट: NDTV इस तरह के स्टंट का समर्थन नहीं करता. कृपया इस तरह की कोशिश ना करें. ये आपके लिए खतरनाक साबित हो सकती हैं.