
China में कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. एक डिलिवरी बॉय ने 6 साल की बच्ची की जान बचाकर लोगों के सामने हीरो बन गया.
China में कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. एक डिलिवरी बॉय ने 6 साल की बच्ची की जान बचाकर लोगों के सामने हीरो बन गया. चीन के Shaoxing City में ये घटना 13 अक्टूबर को हुई. इस वीडियो को CGTN ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. 6 साल की बच्ची नदी के पास कुछ धो रही थी. उसी वक्त उसका पैर फिसला और नदी में गिर गई और बाहर निकलने के लिए संघर्ष करने लगी. जरा सी देर में बड़ा हादसा हो सकता था.
Uber Eats के डिलीवरी बॉय ने दरवाजे पर पहुंचकर की ऐसी हरकत, वायरल हुआ VIDEO
उसी वक्त वहीं से डिलिवरी बॉय गुजरते हुए बच्ची को डूबता देखता है. गाड़ी को रोककर वो सीधे नदी में कूदता है और उसे बचा लेता है. Daily Mail की खबर के मुताबिक, डिलिवरी बॉय का नाम हि लिंगफेंग था. 23 वर्षीय लिंगफेंग ने बच्ची की जान बचाई. बच्ची की जान बचाकर वो गाड़ी उठाकर निकल गया. CCTV में ये हादसा कैद हो गया. जो काफी वायरल हो रहा है. लोग डिलिवरी बॉय की खूब तारीफ कर रहे हैं.
डोर स्टेप डिलीवरी में 'फर्जी पते' दे रहे आवेदक, केजरीवाल बोले गंदी राजनीति
देखें VIDEO:
चीनी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर इस वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं. हजारों लोग डिलिवरी बॉय लिंगफेंग की तारीफ कर रहे हैं. Daily Mail के मुताबिक, लिंगफेंग को कंपनी को मॉडल ड्राइवर से सम्मानित किया गया. मंगलवार को उसे कैश प्राइज भी दिया गया.
Uber Eats के डिलीवरी बॉय ने दरवाजे पर पहुंचकर की ऐसी हरकत, वायरल हुआ VIDEO
उसी वक्त वहीं से डिलिवरी बॉय गुजरते हुए बच्ची को डूबता देखता है. गाड़ी को रोककर वो सीधे नदी में कूदता है और उसे बचा लेता है. Daily Mail की खबर के मुताबिक, डिलिवरी बॉय का नाम हि लिंगफेंग था. 23 वर्षीय लिंगफेंग ने बच्ची की जान बचाई. बच्ची की जान बचाकर वो गाड़ी उठाकर निकल गया. CCTV में ये हादसा कैद हो गया. जो काफी वायरल हो रहा है. लोग डिलिवरी बॉय की खूब तारीफ कर रहे हैं.
डोर स्टेप डिलीवरी में 'फर्जी पते' दे रहे आवेदक, केजरीवाल बोले गंदी राजनीति
देखें VIDEO:
चीनी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर इस वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं. हजारों लोग डिलिवरी बॉय लिंगफेंग की तारीफ कर रहे हैं. Daily Mail के मुताबिक, लिंगफेंग को कंपनी को मॉडल ड्राइवर से सम्मानित किया गया. मंगलवार को उसे कैश प्राइज भी दिया गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं