China का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है. अचानक बस में बैठे शख्स के बैग में रखा पॉवर बैंक अचानक फट गया. लेकिन शख्स को गंभीर चोटें नहीं आईं. चीन के गुआंगज़ौ में ये हादसा हुआ. शख्स पैरों पर बैग लेकर बैठा था. वो पास में बैठे शख्स से बात करने में बिजी था. CCTV में ये हादसा कैद हो गया. पॉवर बैंक फटने के बाद आग की लपटें निकलने लगीं.
VIDEO: टेनिस मैच में अचानक खिलाड़ी से भिड़ा बॉल बॉय, देखें क्या हुआ फिर
शख्स को बचने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. उसने बैग को दूर फेक दिया. आस-पास बैठे लोग भी दूर चले गए. आग इतनी तेज थी कि बड़ा हादसा हो सकता था. Shanghaiist की खबर के मुताबिक, बाद में शख्स ने बैग को बाहर फेक दिया. क्योंकि बैग में रखे पॉवर बैंक से लगातार स्पार्किंग हो रही थी. हादसे में बस में किसी को भी कुछ नहीं हुआ. बता दें, 30 मई को ये हादसा हुआ था.
छोटे से सांप ने अपने से दोगुने बड़े नाग की गर्दन पकड़ लगाई पटखनी, याद आया नगीना फिल्म का सीन
देखें वीडियो-
VIDEO: टेनिस मैच में अचानक खिलाड़ी से भिड़ा बॉल बॉय, देखें क्या हुआ फिर
शख्स को बचने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. उसने बैग को दूर फेक दिया. आस-पास बैठे लोग भी दूर चले गए. आग इतनी तेज थी कि बड़ा हादसा हो सकता था. Shanghaiist की खबर के मुताबिक, बाद में शख्स ने बैग को बाहर फेक दिया. क्योंकि बैग में रखे पॉवर बैंक से लगातार स्पार्किंग हो रही थी. हादसे में बस में किसी को भी कुछ नहीं हुआ. बता दें, 30 मई को ये हादसा हुआ था.
छोटे से सांप ने अपने से दोगुने बड़े नाग की गर्दन पकड़ लगाई पटखनी, याद आया नगीना फिल्म का सीन
देखें वीडियो-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं