विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2011

अब मोबाइल फोन से पता लगाइए कैंसर का

लंदन: वैज्ञानिकों ने मोबाइल फोन आधारित एक ऐसी प्रणाली विकसित की है, जिसकी मदद से कैंसर की जांच अस्पताल में प्रयुक्त होने वाली अन्य आम तकनीकों की तुलना में ज्यादा सटीक तरीके से की जा सकेगी। इस प्रणाली को बोस्टन के मैसाच्यूसेट्स सरकारी अस्पताल के एक दल ने विकसित किया है। दावा किया गया है कि इसकी मदद से कैंसर का सौ प्रतिशत सटीकता के साथ पता लगाया जा सकता है। अनुसंधानकर्ताओं का कहना है कि इसमें रोग का पता लगाने में महज एक घंटे का समय लगता है। इसका मतलब यह हुआ कि रोगियों को परीक्षण के नतीजे पता लगाने के लिए कई दिनों या हफ्तों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। समाचार पत्र 'डेली मेल' में प्रकाशित खबर के अनुसार इस उपकरण की मदद से डॉक्टरों को यह भी पता चल पाएगा कि रोगी के शरीर में दवाएं कितने प्रभावी तरीके से काम कर रही हैं। इस उपकरण पर करीब 60 पौंड का खर्च आएगा। इस उपकरण में एक स्मार्टफोन होगा, जिसे एमआरआई मशीन के लघु संस्करण से जोड़ा जाएगा। अनुसंधानकर्ता डॉ सीजर कास्त्रो ने कहा कि इस उपकरण के काम करने के ढंग और जांच नतीजों में किसी तरह की छेड़छाड़ संभव नहीं हो पाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com