विज्ञापन

चीन में शादी की अजीबोगरीब रस्म, दुल्हन को खंभे से बांधकर किया जाता है कुछ ऐसा, पुरानी परंपरा के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा

दूल्हे के दोस्तों ने दुल्हन को टेप से एक टेलीफोन के खंभे में बांध दिया जिसका वीडियो चाइनीज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

चीन में शादी की अजीबोगरीब रस्म, दुल्हन को खंभे से बांधकर किया जाता है कुछ ऐसा, पुरानी परंपरा के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा
चीन में दुल्हन के साथ इस अजीबोगरीब रस्म को देख चौंके लोग

आमतौर पर किसी भी लड़की के लिए शादी का दिन बेहद खास होता है. आंखों में नए सपने लिए जब एक दुल्हन सात फेरे लेती है तो मायके को पीछे छोड़कर पूरे रस्मो-रिवाज़ के साथ ससुराल की तरफ कदम बढ़ाती है. लेकिन खुशियों से भरा ये खास दिन अगर आपको एक असहज परिस्थिति में लाकर खड़ा कर दे तो वह निश्चित तौर पर किसी बुरे सपने से कम नहीं होगा. चीन की एक दुल्हन के लिए खुशियों से भरा शादी का खास दिन एक ऐसे ही बुरे सपने में तब्दील हो गया जब दूल्हे के दोस्तों ने सदियों पुरानी परंपरा के नाम पर दुल्हन के साथ दुर्व्यवहार किया. दूल्हे के दोस्तों ने दुल्हन को टेप से एक टेलीफोन के खंभे में बांध दिया जिसका वीडियो चाइनीज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

दुल्हन को पोल से बांध डाला

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, चाइनीज सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर वायरल वीडियो में एक दुल्हन को टेप से पोल में बांधते हुए देखा जा सकता है. दुल्हन मदद के लिए चिल्लाती है लेकिन कोई भी उसे बचाने सामने नहीं आता है. जानकारी के मुताबिक, दुल्हन के साथ इस तरह का भद्दा मजाक करने वाले लोग दूल्हे के बचपन के दोस्त हैं, जो सदियों पुरानी परम्परा के अनुसार दूल्हा-दुल्हन के साथ उनकी सहमति पर कोई गेम खेल रहे हैं. हर देश और धर्म में शादी के तौर-तरीके और रस्मों-रिवाज अलग-अलग होते हैं लेकिन सभी जगह ये किसी सेलिब्रेशन से कम नहीं होता है. किसी भी दूल्हा-दुल्हन और परिवार वालों के लिए यह खुशी के पल होते हैं. हालांकि, रस्मों-रिवाज के नाम पर इस तरह के भद्दे मजाक और गेम से खुशियों से भरा पल कुछ ही सेकेंड्स में किसी बुरे सपने में बदल जाता है.

दूल्हा भी था मौजूद

यांग नाम के दूल्हे के दोस्त ने साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट को बताया कि शादी के दौरान थोड़ा सा तमाशा करना उनके स्थानीय रीति-रिवाज का हिस्सा है. यांग के मुताबिक, दुल्हन को पोल से बांधने के समय दूल्हा भी वहां मौजूद था और दुल्हन की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया था. हालांकि, चाइनीज सोशल मीडिया पर इस घटना की खूब आलोचना की गई. एक यूजर ने वीडियो पर रिएक्ट करते हुए लिखा, "किसी और के दुख में अपनी खुशी ढूंढना और हंसना सचमुच शर्मनाक है." दूसरे यूजर ने लिखा, "ये अश्लील विवाह रीति-रिवाज बीते युग के अवशेष हैं. दूसरों को ठेस पहुंचाने का यह कोई बहाना नहीं हो सकता है."

ये Video भी देखें:






 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com