विज्ञापन
This Article is From Jan 21, 2018

कुंग फू के इस एक मूव ने कुछ यूं झटके में जलाकर राख कर दी 40 बाइकें

पूरे मामले का घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा, पुलिस हर्जाना भरने को कहा

कुंग फू के इस एक मूव ने कुछ यूं झटके में जलाकर राख कर दी 40 बाइकें
घटनास्थल की फाइल फोटो
नई दिल्ली: कुंग फू आत्मरक्षा का भले ही सबसे बेहतर तरीका माना जाता हो लेकिन इन दिनों यह गलत वजहों से चर्चाओं में है. दरअसल, चिन के हानयिन इलाके में एक ऐसा वाक्या सामने आया है जिसमें एक शख्स ने कुंग फू के मूव से एक झटके में ही 40 बाइकों को जलाकर राख कर दिया. इस खबर पर भले आपको भरोसा न हो लेकिन यह सच है.

यह भी पढ़ें: खेलते-खेलते हो गई तीन पांडा के बीच लड़ाई

पुलिस की जांच में पता चला है कि सभी बाइकों के जलने के पीछे कुंग फू सीखने वाले लड़के का हाथ है. इसका खुलासा सीसीटीवी फुटेज से हुआ है. घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर दिख रहा है कि एक लड़का पहले बाइक की पिछली सीट पर आग लगाता है और फिर कुंग फू की मदद से उसे बुझाने की नाकाम कोशिश करता है.

यह भी पढ़ें: ड्राइविंग करते समय अचानक हाथों पर आ गया जहरीला सांप, स्नैक कैचर के भी छूटे पसीने

पुलिस के अनुसार आरोपी युवक ने कुंग फू की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की थी, लेकिन जब कुछ ही देर में आग अन्य बाइकों तक पहुंचने लगी तो वह मौके से फरार हो जाता है. इस घटना में 40 इलेक्ट्रॉनिक  बाइक जलकर राख हो जाती है. हालांकि इस घटना में किसी के हताहात होने की सूचना नहीं है.

VIDEO: उम्मीदवारों के चयन को लेकर नाराजगी


पुलिस के अनुसार आरोपी युवक को पहचान हो गई है और अब उससे इन बाइकों के लिए हर्जाना देने को कहा गया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com