विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2025

महाकुंभ मेले में Blinkit ने श्रद्धालुओं के लिए लॉन्च किया अस्थायी स्टोर, खाने की चीजों समेत इन सामानों की करेगा डिलीवरी

ढींडसा ने 17 जनवरी को अपने पोस्ट में कहा, “आज हमने तीर्थयात्रियों और पर्यटकों की सेवा के लिए महाकुंभ मेला, प्रयागराज में एक अस्थायी ब्लिंकिट स्टोर खोला है.

महाकुंभ मेले में Blinkit ने श्रद्धालुओं के लिए लॉन्च किया अस्थायी स्टोर, खाने की चीजों समेत इन सामानों की करेगा डिलीवरी
महाकुंभ मेले में Blinkit ने श्रद्धालुओं के लिए लॉन्च किया अस्थायी स्टोर

Blinkit temporary store at Maha Kumbh: ब्लिंकिट ने तीर्थयात्रियों और पर्यटकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रयागराज में महाकुंभ मेले में 100 वर्ग फुट का एक अस्थायी स्टोर लॉन्च किया है. एक्स पर एक पोस्ट में, ब्लिंकिट के सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने एक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है, जिसमें कहा गया कि स्टोर जरूरी सामान प्रदान करेगा और अरैल टेंट सिटी, डोम सिटी, आईटीडीसी लक्ज़री कैंप, देवराख और कार्यक्रम के अन्य प्रमुख स्थानों जैसे प्रमुख क्षेत्रों में डिलीवरी करेगा.

ढींडसा ने 17 जनवरी को अपने पोस्ट में कहा, “आज हमने तीर्थयात्रियों और पर्यटकों की सेवा के लिए महाकुंभ मेला, प्रयागराज में एक अस्थायी ब्लिंकिट स्टोर खोला है. यह 100 वर्ग फुट का स्टोर है जो अरैल टेंट सिटी, डोम सिटी, आईटीडीसी लक्ज़री कैंप, देवरख और महाकुंभ मेले के अन्य प्रमुख क्षेत्रों में डिलीवरी करेगा.” जिसमें दुकान की एक तस्वीर भी शामिल थी. 

स्टोर पर उपलब्ध वस्तुओं में पूजा का जरूरी सामान, दूध, दही, फल, सब्जियां (उपभोग और दान दोनों के लिए), चार्जर, पावर बैंक, तौलिए, कंबल, बेडशीट और यहां तक ​​कि त्रिवेणी संगम जल की बोतलें भी शामिल हैं.

दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक समागम, महाकुंभ मेला, 13 जनवरी को प्रयागराज में शुरू हुआ और 26 फरवरी को समाप्त होगा. 144 साल के अंतराल के बाद हो रहा 45 दिवसीय महाकुंभ, गंगा, यमुना और रहस्यमयी सरस्वती नदियों के संगम पर शुरू हुआ. इस आयोजन में 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है.

ये Video भी देखें:


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com