86 साल पुराने ब्रिज को एक्सप्लोजन के जरिए उड़ा दिया गया.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यूएसए के केनटकी में बुधवार की सुबह कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. 86 साल पुराने ब्रिज को कमजोर होने के कारण एक्सप्लोजन के जरिए उड़ा दिया गया. पलक झपकते ही ब्रिज धराशाही हो गया. लेक बर्कले ब्रिज को 1932 में बनाया गया था. इस ब्रिज का इस्तेमाल टोल ब्रिज के लिए किया जाता था. BBC के मुताबिक, नए ब्रिज को फरवरी में ही खोल दिया गया है. यहां किसी को भी आने से मना किया गया था. अब इसे उड़ा दिया गया है.
VIDEO: घोड़ी पर बैठकर दूल्हे ने किया ऐसा डांस, रोकते रहे लोग लेकिन रुका नहीं
1500 फीट ऊपर इस ब्रिज को उड़ाने के लिए बोर्ट्स और शिप्स की आवाजाही रोक दी गई. कई घंटों में इसमें एक्सप्लोजन लगाए गए. एक्सप्लोजन के बाद क्रू को सभी मेटल को साफ करने के लिए 24 घंटे का वक्त दिया गया था. इस वीडियो को केनटकी ट्रांस्पोर्ट केबिनेट ने फेसबुक पर शेयर किया है. जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ ही सेकंड में ब्रिज को उड़ा दिया जाता है.
IPL 2018: मां ने मूंगफली बेचकर Chris Gayle को बनाया क्रिकेट का सबसे खतरनाक खिलाड़ी
देखें वीडियो-
VIDEO: घोड़ी पर बैठकर दूल्हे ने किया ऐसा डांस, रोकते रहे लोग लेकिन रुका नहीं
1500 फीट ऊपर इस ब्रिज को उड़ाने के लिए बोर्ट्स और शिप्स की आवाजाही रोक दी गई. कई घंटों में इसमें एक्सप्लोजन लगाए गए. एक्सप्लोजन के बाद क्रू को सभी मेटल को साफ करने के लिए 24 घंटे का वक्त दिया गया था. इस वीडियो को केनटकी ट्रांस्पोर्ट केबिनेट ने फेसबुक पर शेयर किया है. जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ ही सेकंड में ब्रिज को उड़ा दिया जाता है.
IPL 2018: मां ने मूंगफली बेचकर Chris Gayle को बनाया क्रिकेट का सबसे खतरनाक खिलाड़ी
देखें वीडियो-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं