विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2023

बेंगलुरु के शख्स का दावा- सिर्फ एक दिन में ही मिल गया किराए का फ्लैट, लोगों को नहीं हो रहा विश्वास, पोस्ट वायरल

किरायेदार गुरुवार को शहर पहुंचा, शुक्रवार को कोरमंगला में एक ब्रोकर के साथ घूमता रहा, शनिवार को जगह तय की और रविवार को नई जगह पर शिफ्ट भी हो गया.

बेंगलुरु के शख्स का दावा- सिर्फ एक दिन में ही मिल गया किराए का फ्लैट, लोगों को नहीं हो रहा विश्वास, पोस्ट वायरल
बेंगलुरु के शख्स का दावा- सिर्फ एक दिन में ही मिल गया किराए का फ्लैट

बढ़ते किराये, ब्रोकर का लेनदेन और मकान मालिकों का ज्यादा हाइ-सिक्योरिटी जमा करवाने का अनुरोध जैसे मुद्दों के कारण मेट्रो शहरों में घर ढूंढना बहुत मुश्किल काम हो सकता है. इतना ही नहीं, मकान मालिकों से निपटना और उनके सवालों और मांगों को ध्यान में रखना किरायेदारों के लिए एक और सिरदर्द है. इन दिनों, मकान मालिक किरायेदारों पर लिंक्डइन प्रोफाइल और स्कूल और कॉलेज में मिले अंक जैसे अनावश्यक विवरण शेयर करने के लिए अतिरिक्त दबाव डाल रहे हैं. बेंगलुरु (Bengaluru) के कई निवासी अब आईटी हब में अपनी किराये की समस्याओं को शेयर करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं.

लेकिन, एक किरायेदार ने दावा किया कि उसे केवल एक दिन में बेंगलुरु में एक अपार्टमेंट मिल गया. मूल रूप से ग्रेपवाइन पर पोस्ट की गई एक पोस्ट के अनुसार, किरायेदार गुरुवार को शहर पहुंचा, शुक्रवार को कोरमंगला में एक ब्रोकर के साथ घूमता रहा, शनिवार को जगह तय की और रविवार को नई जगह पर शिफ्ट भी हो गया.

ग्रेपवाइन के संस्थापक सौमिल त्रिपाठी ने एक्स पर जाकर उस पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया जो वायरल हो गया है. पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ''विरोधी-@पीकबेंगलुरु क्षण (Anti-@peakbengaluru moment).'' 

कई लोग बहुत हैरान हुए, जबकि कुछ को दावे पर विश्वास ही नहीं हुआ. पोस्ट जल्द ही वायरल हो गई और ढेरों कमेंट्स आए. एक यूजर ने लिखा, ''यह वास्तव में एक मानव-विरोधी क्षण है या तो बहुत सारा पैसा देना सही है या जो कुछ है उसके लिए समझौता करना.''

दूसरे ने खाली फ्लैटों के लिए छंटनी को जिम्मेदार ठहराया और लिखा, ''छंटनी के कारण कई लोग घर चले गए हैं जिससे किराए के घरों की मांग कम हो गई है. अकेले मेरी कंपनी में, पिछले 4 सप्ताह में 6 लोग चले गए.'' तीसरे ने कहा, ''क्या ये मंदी के लक्षण नहीं हैं? (छंटनी के कारण बहुत से लोग घर खाली कर रहे हैं).'' चौथे ने कहा, ''कमाल है, बेंगलुरु में ये कब से होने लगा.'' 

इस बीच, हाल ही में बेंगलुरु का एक और पीक मोमेंट वायरल हो गया. पिछले हफ्ते, नो ब्रोकर पर एक सूची ने इंटरनेट को हैरान कर दिया था, जहां मालिक ने एक छोटी सी जगह के लिए 12,000 की मांग की थी, जिसमें सिर्फ एक बिस्तर ही लग सकता था.

बता दें कि कर्नाटक की राजधानी 1.5 मिलियन से अधिक श्रमिकों का घर है, जिनमें अल्फाबेट इंक की Google, Amazon.com Inc., गोल्डमैन सैक्स ग्रुप इंक और एक्सेंचर इंक जैसी वैश्विक कंपनियों के कर्मचारी भी शामिल हैं. हालांकि, तकनीकी कंपनियों द्वारा लगातार छंटनी की जा रही है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com