विज्ञापन
This Article is From Dec 11, 2018

चीन की राजधानी बीजिंग ने ऐसे कम की आबादी, 2017 में पहली बार घटी

दो-बच्चों की नीति लागू होने के बावजूद बीजिंग की आबादी में 2017 में पहली बार कमी आई. चीन की राजधानी में 2.10 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं.

चीन की राजधानी बीजिंग ने ऐसे कम की आबादी, 2017 में पहली बार घटी
दो-बच्चों की नीति लागू होने के बावजूद बीजिंग की आबादी में 2017 में पहली बार कमी आई. चीन की राजधानी में 2.10 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. समाचार एजेंसी एफे ने पीपुल्स डेली समाचार पत्र के हवाले से कहा कि बीजिंग की पॉप्यूलेश्न एंड स्टडी रिपोर्ट में कहा गया है कि शहर की आबादी 2.17 करोड़ थी, जो 2016 के मुकाबले 22 हजार कम थी. इसी साल दो-बच्चों की नीति पेश की गई थी.

चीन के लोगों के लिए खुशखबरी, लोग फ्री में चला सकेंगे WiFi, होने जा रहा है ऐसा

बीजिंग में रहने वाले आव्रजकों की संख्या गिरकर 132,000 पहुंच गई, जबकि पंजीकृत नागरिकों की संख्या गिरकर 37 हजार पहुंच गई. बीजिंग में कम जन्म दर के साथ यह गिरावट साल दर साल 22 हजार की कमी की ओर इशारा करती है.

जनसांख्यिकी विशेषज्ञ, ही याफू ने आव्रजकों की संख्या में कमी के पीछे 2020 तक शहर की आबादी को 2.30 करोड़ रखने की उसकी योजना को कारण बताया है. उन्होंने कहा कि दो बच्चों की नीति से बीजिंग या अन्य शहरों में जन्म दर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा, क्योंकि बच्चों की संख्या बढ़ाने पर अधिक पैसा खर्च हो रहा है.

चीन के केमिकल प्लांट में धमाका, 22 लोगों की मौत, कई गंभीर रूप से घायल : रिपोर्ट

विशेषज्ञ ने कहा, "अगर बीजिंग बच्चों के जन्म को प्रोत्साहित करना शुरू भी करता है तो भी कम जन्म दर में ज्यादा सुधार नहीं होगा. इसके अलावा गंभीर बुढ़ापे की समस्या को कम करना चाहिए, चीन की राजधानी को हुकोउ या घरेलू पंजीकरण पर अपने प्रतिबंधों में ढील देनी चाहिए, ताकि अधिक प्रतिभाएं और आव्रजक आकर्षित हो सकें."

रपट में कहा गया है कि राजधानी की आबादी तेजी से बुढ़ापे की ओर बढ़ रही है. बीजिंग में 2010 में 65 साल या इससे ज्यादा की उम्र के निवासियों की संख्या 17 लाख थी, जो 2017 में बढ़कर 24 लाख पहुंच गई.

देखें VIDEO: चीन की सीमा से लगे आख़िरी गांव का हाल​


(इनपुट-आईएएनएस)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com