विज्ञापन
This Article is From Dec 31, 2020

BBL 2020: एक गेंद पर चाहिए थे 2 रन, बल्लेबाज़ ने मारा शॉट और फिर - Video में देखें सांस रोक देने वाला मैच

BBL 2020 HH Vs BH: बिग बैश लीग (Big Bash League) में होबार्ड हुर्रिकेन्स और ब्रिसबेन हीट (Hobart Hurricanes Vs Brisbane Heat) के बीच सबसे रोमांचक मुकाबला खेला गया. होबार्ड (Hobart Hurricanes) ने सांस रोक देने वाले मुकाबले को एक रन से जीता.

BBL 2020: एक गेंद पर चाहिए थे 2 रन, बल्लेबाज़ ने मारा शॉट और फिर - Video में देखें सांस रोक देने वाला मैच
BBL 2020 HH Vs BH: एक गेंद पर चाहिए थे 2 रन, बल्लेबाज़ ने मारा शॉट और फिर... देखें Video

BBL 2020 HH Vs BH: बिग बैश लीग (Big Bash League) में होबार्ड हुर्रिकेन्स और ब्रिसबेन हीट (Hobart Hurricanes Vs Brisbane Heat) के बीच सबसे रोमांचक मुकाबला खेला गया. होबार्ड (Hobart Hurricanes) ने सांस रोक देने वाले मुकाबले को एक रन से जीता. आखिरी ओवर में ब्रिसबेन (Brisbane Heat) को जीत के लिए 7 रन चाहिए थे. आखिरी गेंद पर दो रन चाहिए थे. रन लेने के चक्कर में ब्रिसबेन का बल्लेबाज रन आउट हो गया. सोशल मीडिया (Social Media) पर मैच का आखिरी मोमेंट काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है.

151 रन का पीछा करने उतरी ब्रिसबेन हीट 19 ओवर में 7 विकेट खोकर 144 रन बना चुके थे. आखिरी ओवर स्कॉट बॉलैंड कर रहे थे और क्रीज पर मार्क स्टेकेटी और जेम्स बेजली बल्लेबाजी कर रहे थे. आखिरी गेंद पर दो रन चाहिेए थे. बल्लेबाजी मार्क स्टेकेटी कर रहे थे. बॉलैंड ने गेंद डाली और मार्क ने ऑफ पर शॉट मारा और रन के लिए दौड़ लगा दी. फील्डर ने थ्रो कर गेंद को स्टम्प्स पर मार दी. फैसला थर्ड अंपायर के पास गया. अंपायर ने बल्लेबाज को आउट करार दे दिया और इसी के साथ होबार्ड मुकाबला जीत गया.

देखें Video:

ब्रिसबेन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. जो सही साबित हुए. गेंदबाजों ने होबार्ड के बललेबाजों को क्रीज पर टिकने नहीं दिया. मुजीब-उर-रहमान की फिरकी में बल्लेबाज उलझ गए और आउट होते गए.

होबार्ड 150 रन ही बना सका. जवाब में ब्रिसबेन की बल्लेबाजी भी फ्लॉप साबित हुई. जेम्स बेजले के अलावा उनका कोई बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सका. आखिरी गेंद तक पहुंचा मैच आखिरकार होबार्ड ने जीत लिया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com