विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2020

BBL में इस कैच को लेकर मचा बवाल, हवा में उछलकर छक्के को यूं बदला आउट में... देखें Video

बिग बैश लीग (Big Bash League-BBL) में हॉबर्ट हुर्रिकेंस और ब्रिसबेन हीट (Hobart Hurricanes Vs Brisbane Heat) के बीच मुकाबला खेला गया. मैच में मैट रेनशॉ (Matt Renshaw) की खूब तारीफ हो रही है. उन्होंने हवा में उछलकर जबरदस्त कैच पकड़ा.

BBL में इस कैच को लेकर मचा बवाल, हवा में उछलकर छक्के को यूं बदला आउट में... देखें Video
नहीं देखा होगा क्रिकेट में ऐसा धांसू कैच, हवा में उछलकर छक्के को बदल दिया आउट में...

बिग बैश लीग (Big Bash League-BBL) में हॉबर्ट हुर्रिकेंस और ब्रिसबेन हीट (Hobart Hurricanes Vs Brisbane Heat) के बीच मुकाबला खेला गया. जिसमें ब्रिसने ने 5 विकेट से मैच जीत लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए हॉबर्ट ने 126 रन बनाए, जिसको ब्रिसबेन ने आसानी से बना लिया. ऑलराउंड परफॉर्म करने वाले बेन कटिंग को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया. लेकिन इस मैच में मैट रेनशॉ (Matt Renshaw) की खूब तारीफ हो रही है. उन्होंने हवा में उछलकर जबरदस्त कैच पकड़ा. हॉबर्ट के कप्तान मैथ्यू वेड (Matthew Wade) ने बेन कटिंग (Ben Cutting) की गेंद पर हवा में शानदार शॉट खेला. सभी को लग रहा था कि ये जरूर छक्का जाएगा. लेकिन मैट रेनशॉ (Matt Renshaw) ने हवा में उछलकर शानदार कैच पकड़ लिया. 

बिल्ली को बचाने के लिए महिला ने अपने ही बच्चे को 5वीं मंजिल पर रस्सी से लटकाया, देखें Shocking Video

इस कैच को लेकर काफी कॉन्ट्रोवर्सी हो रही है. मैट रेनशॉ हवा (Matt Renshaw) में उड़े और छक्के की तरफ जा रही गेंद को पकड़कर हवा में उछालकर दिया. बाउंड्री के बाहर जाने के बाद वो फिर उछलकर एक बार फिर हवा में बॉल उछाल दी और जिसको टॉम बेनटन (Tom Banton) ने पकड़ लिया.

IPS अफसर ने शेयर किया दिल दहला देने वाला Video, चलती कार से गिरा बच्चा और फिर...

अंपायर ने नॉट आउट करार दिया, थर्ड अंपायर ने टीवी री-प्ले में देखा और आउट करार दिया. मैथ्यू वेड उस वक्त शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे. उनके आउट होने के बाद टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और 126 रन ही बना सकी. मैथ्यू वेड ने 46 गेंद पर 61 रन बनाए. 

दुनिया में सबसे कम प्रभावशाली पासपोर्टों में शामिल है पाकिस्तान का पासपोर्ट, इस देश का है सबसे शक्तिशाली Passport

देखें Video:

बेन कटिंग ने शानदार परफॉर्म किया. पहले उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर में 12 रन देकर 1 विकेट लिया. वहीं बल्ले से उन्होंने 29 गेंद पर 43 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 3 छक्के शामिल थे. प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो ब्रिस्बेन हीट तीसरे पायदान पर बना हुआ है वहीं हॉबर्ट 7वें स्थान पर है. पहले पायदान पर 7 में से 6 मुकाबले जीतकर मेलबर्न स्टार्स है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com