विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2020

Island पर परिवार मना रहा था पिकनिक, अचानक केकड़ों ने कर दिया Attack, देखें भयावह Photos

केकड़ों (Giant Crabs) की तस्वीरें काफी तेजी से वायरल (Viral Photos) हो रही हैं, जिसको देखकर आप भी डर जाएंगे. एक परिवार आईलैंड (Christmas Island) में पिकनिक मनाने पहुंचा. तभी बड़े कैकड़ों का झुंड आया और उन्होंने पिकनिक को बर्बाद कर दिया

Island पर परिवार मना रहा था पिकनिक, अचानक केकड़ों ने कर दिया Attack, देखें भयावह Photos
Viral Photos: Island पर परिवार मना रहा था पिकनिक, अचानक केकड़ों ने कर दिया Attack

सोशल मीडिया (Social Media) पर केकड़ों (Giant Crabs) की तस्वीरें काफी तेजी से वायरल (Viral Photos) हो रही हैं, जिसको देखकर आप भी डर जाएंगे. एक परिवार आईलैंड (Christmas Island) में पिकनिक मनाने पहुंचा. तभी बड़े कैकड़ों का झुंड आया और उन्होंने पिकनिक को बर्बाद कर दिया. 9 News की खबर के मुताबिक, एमी लुएटिच और उनका परिवार कुछ दोस्तों के साथ ऑस्ट्रेलिया के तट से दूर एक सुरम्य द्वीप पर डेरा डाले हुए थे. तभी बहुत सारे केकड़ों ने उन्हें घेर लिया. परिवार क्रिसमस द्वीप में अपने शाम के बारबेक्यू का आनंद लेने वाले थे जब दर्जनों डाकू केकड़े उनके कैंपस में पहुंचे. 

फेसबुक पर क्रिसमस आइलैंड टूरिज्म द्वारा शेयर की गई हैं. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि केकड़े जमीन पर घूम रहे हैं और कुर्सियां लगी हुई हैं. बता दें कि यह आईलैंड जंगल के करीब है. इसलिए यहां केकड़ों का आना आम बात है. तस्वीरें आपको डरा सकती हैं, लेकिन आपको बता दें कि यह केकड़े दिखने में भले ही डरावने दिखें लेकिन यह किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. यह सिर्फ खाना चुराने और कैंप का सामान चुराने आते हैं. 

द्वीप के पर्यटन विभाग के अनुसार, लुटेरा केकड़े, जिसे कोकोनट केकड़े के रूप में भी जाना जाता है, एक संरक्षित प्रजाति है जो द्वीप पर साल भर पाई जाती है. विभाग ने लिखा है, "हमने कभी किसी लुटेरे केकड़े द्वारा काटे जाने के बारे में नहीं सुना है, वे बहुत ही शांत जीव हैं.''

शायद इसलिए परिवार के लोग डरे नहीं, बल्कि खुश होते नजर आए. परिवारों में से एक की बेटी, विंटर मैककेन्ड्रिक को खुशी से मुस्कुराते हुए फोटो खिंचवाते देखा गया. जिस जगह वो बैठी थी, वहां बहुत सारे केकड़े जमा हो गए थे. 

क्रिसमस आइलैंड टूरिज्म ने पिक्स शेयर करते हुए लिखा, 'रोबर क्रैब्स ने बुरा बर्ताव किया. लेकिन इस हफ्ते क्रिमसम आईलैंड के कुछ परिवार वालों ने उनको बार्बेक्यू में से कुछ खाना दिया.'

Robber crabs behaving badly! a couple of local #christmasisland families had a few extra mouths to feed at their BBQ...

Posted by Christmas Island Tourism on Sunday, 20 September 2020

फेसबुक पर तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं. सैकड़ों लोगों ने कमेंट्स भी किए हैं. लुएटिच ने डेली मेल ऑस्ट्रेलिया को बताया, 'हमने इस क्षेत्र में कई बार कैम्पिंग की है, लेकिन कभी इतने सारे केकड़े नहीं देखे.' उन्होंने बताया कि जब वे पहुंचे तो लगभग 20 केकड़े थे, लेकिन जैसे ही खाना बनाना शुरू किया, तो और भी शामिल हो गए. वे हमारे चारों ओर घूमने लगे. मेरे बेटे ने उनमें से 52 की गिनती की. लुइच ने कहा, 'मेरे बेटे का काम था कि वो खाने की जगह से उठाकर केकड़ों को दूर ले जाए.'

क्रिसमस द्वीप दुनिया में कोकोनट केकड़ों की सबसे बड़ी और सबसे घनी आबादी है. ये केकड़े एक मीटर तक लंबे हो सकते हैं और ये दुनिया के सबसे बड़े भू-भाग हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
पुराने बोर्डिंग पासों की तस्वीर हुई वायरल, धूम्रपान के लिए लिखी थी ऐसी बात, हैरान रह गए यूजर्स, बोले- यकीन नहीं होता...
Island पर परिवार मना रहा था पिकनिक, अचानक केकड़ों ने कर दिया Attack, देखें भयावह Photos
आइटम सॉन्ग पर छोटी बच्ची के जबरदस्त डांस ने मचा दी खलबली, देख भड़की पब्लिक, बोली- ऐसा डांस किसने सिखा दिया
Next Article
आइटम सॉन्ग पर छोटी बच्ची के जबरदस्त डांस ने मचा दी खलबली, देख भड़की पब्लिक, बोली- ऐसा डांस किसने सिखा दिया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;