असम में बाढ़ के कारण काजीरंगा नैशनल पार्क में पानी भर चुका है. जिसके कारण एक गेंडे की मौत हो चुकी है. इसी बीच एक ऐसी खबर आई जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. काजीरंगा के पास ही हरमति इलाके में एक घर में बेड पर बाघ को आराम फरमाते देखा गया. जिसको देखकर लोग चीख पड़े और हड़कंप मच गया. शेर को देखने के बाद सभी लोग घर छोड़कर दूर जाकर खड़े हो गए. पानी भरने के कारण शेर भागते हुए घर में जा पहुंचा और बेड पर बैठकर आराम फरमाने लगा.
बच्ची का Rape करके सऊदी भाग गया था आरोपी, केरल की आईपीएस ऐसे पकड़कर लाईं वापस
गांव के लोगों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी और वो पहुंच गए. इन तस्वीरों को वाइल्ड लाईफ ट्रस्ट इंडिया ने शेयर किया है. सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं. ट्विटर यूजर्स का कहना है कि बाढ़ से बचने के बाद बाघ काफी थका और भूखा है. घर का मालिक उस वक्त हैरान रह गया जब उसका पड़ोसी शेर को देखकर जोर-जोर से चिल्लाने लगा.
वेस्टइंडीज के 'HULK' को देख घबरा गया भारतीय क्रिकेटर, ऐसे बचा टक्कर से... देखें VIDEO
Our vet @samshulwildvet is on a mission to tranquilise this #tiger to get him out of bed! Anyone else see the irony? #AssamFlood #Kaziranga ☝this thread is all abput good work done @vivek4wild@action4ifaw @VishalDadlani @deespeak @_AdilHussain @DevrajSanyal + pic.twitter.com/gCrwZtqzcc
— Wildlife Trust India (@wti_org_india) July 18, 2019
A Billion Choices says the bag but this #tiger chooses bed n breakfast to escape #AssamFloods. Our team @wti_org_india @action4ifaw with @kaziranga_ working to ensure safe passage to the #forest #Kaziranga @vivek4wild @AzzedineTDownes + pic.twitter.com/5hfxtK2djo
— Wildlife Trust India (@wti_org_india) July 18, 2019
वन विभाग का कहना है कि बाघ को शांत करने और उसे सुरक्षित निकालने के प्रयास जारी हैं. असम में बुधवार को भी बाढ़ का कहर जारी रहा. राज्य के 29 जिलों में हालात जस के तस बने हुए हैं. बाढ़ से अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है और 57 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. ब्रह्मपुत्र और उसकी सहायक नदियां गुवाहाटी समेत कई इलाकों में खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.
पीएम के सामने खिलाड़ी को छेड़ता दिखा वर्ल्ड कप का हीरो, कान में उंगली कर किया परेशान, देखें VIDEO
एएसडीएमए ने कहा है कि हैलाकांडी में जलस्तर कम हुआ है लेकिन अब भी राज्य में 57.51 लाख लोग प्रभावित हैं. प्राधिकरण के अनुसार मोरीगांव में चार, सोनितपुर और उदालगिरी में दो-दो जबकि कामरूप (महानगर) और नौगांव जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं