विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jan 21, 2019

कबाड़ का कमाल : मुस्कुराइए आप दिल्ली में दुनिया के सात अजूबे देख सकेंगे, देखें-VIDEO

हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन और मेट्रो स्टेशन से सटकर बना सात एकड़ क्षेत्र में फैला पार्क इसी माह शुरू होने की आशा

Read Time: 3 mins

दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के समीप पार्क में बनी पेरिस के एफिल टॉवर की प्रतिकृति.

नई दिल्ली:

क्या आपने दुनिया के सात अजूबे देखें हैं? अगर नहीं तो दिल्ली में जल्द ही आपको दुनिया के सात अजूबे साकार देखने को मिलेंगे. दक्षिण दिल्ली नगर निगम द्वारा हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के पास एक पार्क तैयार किया जा रहा है जिसमें दुनिया के सात अजूबों की प्रतिकृतियां आपकी आंखों के सामने होंगी.

सबसे बड़ी बात यह है कि इन सातों अजूबों की प्रतिकृतियां स्क्रैप, यानी कि कबाड़ से बनाई गई हैं. हम आपको इसकी पहली झलक दिखा रहे हैं.

1. ताज महल (भारत)

आकार -42 ×42×36 फीट

वज़न- 12-13 टन

निर्माण सामग्री-पाइप, एंगल, नट बोल्ट, 1600 साईकिल रिंग, मेटल शीट, स्प्रिंग, ऑटोमोबाइल पार्ट, बिजली का खंबा, खाना बनाने की कढ़ाई, पार्क की बेंच

haa12nq4

2. घिज़ा का पिरामिड (मिस्र)

वज़न- 10-12 टन
निर्माण सामग्री- एंगल 20,000 फीट, बिजली के खंभे.

kkrlg41g

3. लीनिंग टावर ऑफ पिसा (इटली)

आकार - 38×10×10 फीट, 86 डिग्री झुका हुआ

वजन- 10 टन
निर्माण सामग्री- साईकल के रिंग, ऑटोमोबाइल पार्ट, मेटल शीट, इलेक्ट्रिक केबल रोल

39q6cfko

4. एफिल टावर (पेरिस, फ्रांस)

आकार- 24×24×69 फीट
वजन- 15-16 टन

निर्माण सामग्री- एंगल, डीज़ल टैंक, पहिये के नट बोल्ट, साइकलों के रिम, पार्क में लगी रैलिंग, पार्क के गेट के सरिए

5. कोलोसम (रोम)

आकार- 42×52×16.5 फीट

वज़न-10 टन

निर्माण सामग्री- कार के रिम, बच्चों के झूलों के पाइप, झूलों का स्लाइडर, साईकल के रिम, ऑटोमोबाइल पार्ट, ट्रक की मेटल शीट, बिजली के खंभे

vku780n4

 

6. क्राइस्ट दी रिडिमा (रियो, ब्राज़ील)

आकार- 28×16×9 फीट

वज़न- 7-8 टन

निर्माण सामग्री- ट्रक की मेटल शीट, ऑटोमोबाइल पाक्ट, रेहड़ी की कमानी, स्प्रिंग, रिक्शा और बाइक की चेन, गार्डन की बेंच

o4egt7ac

7. स्टेचू ऑफ लिबर्टी (न्यूयार्क)

आकार- 20×20×31 फीट
वज़न- 6-7 टन
निर्माण सामग्री-
रेहड़ी की कमानी, बाइक की चैन, ऑटोमोबाइल पार्ट जैसे गियर, चैन, गाड़ी की रिम की प्लेट, एंगल

75rcsj84

हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन और मेट्रो स्टेशन से सटकर यह पार्क बनाया गया है जिसकी लागत 7.5 करोड़ रुपये है. इस पार्क में सोलर पावर का इस्तेमाल होगा. इसमें LED लगाई गई हैं. पार्क में प्रवेश के लिए 100 रुपये का टिकट लग सकता है. यह पार्क इसी महीने शुरू होने की संभावना है. इसके निर्माण में कुल 150 टन कबाड़ लगा है. यहां टॉयलेट भी कंटेनर में बनाया गया है. यह पार्क सात एकड़ क्षेत्र में फैला है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
छोटी बच्ची ने बादशाह और अरिजीत सिंह के गाने Soulmate पर किया ऐसा डांस, इंटरनेट पर छा गया Cute Video, जमकर बरसा प्यार
कबाड़ का कमाल : मुस्कुराइए आप दिल्ली में दुनिया के सात अजूबे देख सकेंगे, देखें-VIDEO
नदी में नहा रहे थे लोग, तभी घाट पर पानी में तैरता दिखा अजीबोगरीब जीव, देख डर से कांप उठे लोग
Next Article
नदी में नहा रहे थे लोग, तभी घाट पर पानी में तैरता दिखा अजीबोगरीब जीव, देख डर से कांप उठे लोग
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;