विज्ञापन

ऑनलाइन प्यार की खोज में महिला को लगा करोड़ों का चूना, गंवा बैठी घर-बार

हाल ही में ऑनलाइन प्यार की तलाश में एक महिला को धोखा मिला, जिसके चक्कर में उसे अपने जिंदगी भर की कमाई 4.3 करोड़ रुपये गंवाने पड़े.

ऑनलाइन प्यार की खोज में महिला को लगा करोड़ों का चूना, गंवा बैठी घर-बार
ऑनलाइन प्यार ढूंढने चली थी महिला, गंवा दिए 4.3 करोड़

Online Dating Scam Viral News: ऑस्ट्रेलिया (Australia) की 57 वर्षीय एनेट फोर्ड (Annette Ford) को प्यार (love online) की तलाश इतनी महंगी पड़ी कि उन्होंने अपनी पूरी जीवनभर की कमाई गंवा दी. दो अलग-अलग ऑनलाइन डेटिंग स्कैम्स (online dating scams) में उन्हें कुल 7,80,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 4.3 करोड़ रुपये) का नुकसान हुआ, जिससे वे अब बेघर हो गई हैं  

पहला स्कैम: Plenty of Fish पर मिले 'विलियम' ने ठगा (online scams)

2018 में 33 साल पुरानी शादी टूटने के बाद एनेट फोर्ड अकेलापन महसूस कर रही थीं. companionship की तलाश में उन्होंने ऑनलाइन डेटिंग साइट (online dating site) Plenty of Fish जॉइन की, जहां उनकी मुलाकात 'विलियम' (William) नाम के शख्स से हुई. कुछ महीनों तक ऑनलाइन डेटिंग के बाद, विलियम ने दावा किया कि कुआलालंपुर (Kuala Lumpur) में उनके ऑफिस के बाहर झगड़े में उनका बटुआ चोरी हो गया है.  

शुरुआत में उसने एनेट से 5,000 AUD मांगे, फिर धीरे-धीरे अस्पताल के बिल (hospital bills), होटल स्टे और कर्मचारियों (employees) की तनख्वाह के नाम पर लाखों रुपये ऐंठ लिए. जब एनेट को शक हुआ और उन्होंने विलियम को स्कैमर कहा, तो उसने इतनी सफाई से जवाब दिया कि वे उसकी बातों में फिर फंस गईं. कुछ ही महीनों में विलियम ने उनसे कुल 3,00,000 AUD ठग लिए, जिससे उनका रिटायरमेंट फंड पूरी तरह खत्म हो गया.  

दूसरा स्कैम: फेसबुक पर 'नेल्सन' ने लगाया करोड़ों का चूना (australian woman loses 4 crore)

पहली ठगी के बाद भी एनेट को सबक नहीं मिला. 2022 में फेसबुक पर उनकी मुलाकात 'नेल्सन' नाम के व्यक्ति से हुई, जिसने खुद को एम्स्टर्डम निवासी बताया. उसने दोस्ती बढ़ाई और धीरे-धीरे एनेट को भरोसे में लेकर उनसे पैसे मांगने लगा. पहली बार नेल्सन ने 2,500 AUD यह कहकर मांगे कि वह एफबीआई के एक दोस्त की मदद कर रहा है. धीरे-धीरे, उसने एनेट से कई बार बिटकॉइन एटीएम के जरिए पैसे ट्रांसफर करवाए, हर बार 1,000 डॉलर की रकम भेजने के लिए कहता. 

फोर्ड ने आखिरकार नेल्सन से मिलने के लिए दो बार एम्स्टर्डम की यात्रा की, लेकिन वहां कोई नेल्सन नहीं था. तब उन्हें एहसास हुआ कि वे दोबारा ठगी का शिकार हो चुकी हैं. इस बार उन्होंने अपनी घर की बिक्री से प्राप्त 2,80,000 AUD भी गंवा दिए.  

अब बेघर और आर्थिक संकट में... (Australian woman cyber crime)

इस दोहरी ठगी के कारण एनेट अब बेघर हो गई हैं और Centrelink benefits पर निर्भर हैं. वे फिलहाल डिसएबिलिटी सपोर्ट पेंशन के लिए आवेदन कर रही हैं और एक रिटायरमेंट विलेज में रहने का प्रयास कर रही हैं. उन्होंने कहा, "मैं शारीरिक और मानसिक रूप से काम करने की स्थिति में नहीं हूं. मैं बेहद शर्मिंदा हूं."  

ये भी पढ़ें:-बिना किसी के पता चले ऐसे देखें Instagram Story

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: