
- लखनऊ में कैंप से बिना बताए चली गई थीं करीब 20-25 खिलाड़ी
- सभी को कर दिया गया था निलंबित
- सभी के गायब होने की एक ही वजह !!
भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) की ओर से मिले कारण बताओ नोटिस का जवाब देने के बाद ओलिंपिक पदक विजेता भारतीय महिला पहलवान साक्षी मलिक को लखनऊ स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) में जारी राष्ट्रीय कैंप में फिर से शामिल कर लिया गया है. साक्षी पर अनुशासन तोड़ने का आरोप था और इसके लिए डब्ल्यूएफआई ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था. साक्षी के साथ साथ सीमा बिसला (50 किलो भारवर्ग), किरण (76 किलो भारवर्ग) उन तीन पहलवानों में शामिल हैं, जिन्हें डब्ल्यूएफआई ने राष्ट्रीय कैम्प से निलंबित कर दिया था. ये तीनों पहलवान आगामी विश्व चैंपियनशिप के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं.
India Sports Sakshi Malik reinstated to national camp after apology https://t.co/3m9ch9UGGd https://t.co/mzp7bYBkNm pic.twitter.com/qpEitzpPIn
— India (@_India_India_) August 19, 2019
यह भी पढ़ें: रामेश्वर गूर्जर उर्फ मध्य प्रदेश के उसैन बोल्ट ट्रायल में हुए फेल, रिजिजू ने प्रदर्शन पर कही यह बात
डब्ल्यूएफआई के सह सचिव विनोद तोमर ने सोमवार को कहा कि ये तीनों पहलवान रक्षाबंधन त्योहार के अवसर पर अपने-अपने घर गई थीं. तोमर ने कहा, "साक्षी ने बताया कि वह त्योहार के लिए घर गई थीं. उन्होंने अपनी गलती स्वीकार कर ली है और कहा है कि उन्हें इसके लिए इजाजत लेनी चाहिए थी. सीमा और किरण ने भी यही वजह बताई है.
यह भी पढ़ें: कश्मीर पर 'विवादित बयान' पर बजरंग पूनिया का 'यह ट्वीट' तो एकदम छा गया, मिली जमकर सराहना
उन्होंने कारण बताओ नोटिस का जवाब दे दिया है और माफी मांग ली है. इसलिए अब वे दोबारा से कैम्प में हैं." लखनऊ के भारतीय खेल प्राधिकरण स्थित नेशनल कैंप से 45 में से 25 खिलाड़ी बिना इजाजत लिए ही वहां से चली गईं. गौरहाजिर होने की वजह से के बारे में पता नहीं होने के बाद इन सभी को निलंबित कर दिया गया था.
VIDEO: हाल ही में हेड कोच के आवेनदनकर्ताओं का साक्षात्कार लेने वाली सीवीसी के सदस्य.
तोमर ने कहा कि सभी पहलवानों ने फेडरेशन को अपना जवाब दे दिया है और अब उनसे कहा गया है कि वे फिर से कैम्प में शामिल हो सकती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं