सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिखता है टेस्ला (Tesla) की एक इलेक्ट्रिक गाड़ी (Electric Car) का टेस्ट हो रहा है जो आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) से लैस है. वीडियो में इस बिना ड्राइवर के चलने वाली गाड़ी का टेस्ट दिखाया गया है. सफेद रंग की टेस्ला कार एक लाइन की ओर आगे बढ़ती है जिस पर एक बच्चे की डमी रखी हुई है. लेकिन वीडियो में दिखता है कि यह ऑटोपायलेट गाड़ी (Autopilot Car) बच्चे की डमी देख कर रुकती नहीं है बल्कि उसके परखच्चे उड़ाते हुए आगे बढ़ जाती है. इस छोटे से वीडियो को रेडइट पर शेयर किया गया है. टेस्ला की ऑटोपायलेट गाड़ियों को भविष्य में आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस के सहारे सड़कों पर उतारा जाएगा. इस कारण इन गाड़ियों की फिलहाल टेस्टिंग हो रही है.
इस टेस्टिंग में यह देखा जा रहा था कि यह गाड़ियां सड़कों पर बिना ड्राइवर चलने और रुकने के लिए कितनी कुशल हैं. वीडियो में दिखता है कि एक और एआई गाड़ी बच्चे की ओर बढ़ती है लेकिन वो डमी से पहले रुक जाती है लेकिन टेस्ला की सफेद गाड़ी इस टेस्ट में फेल हो जाती है. रेडइट पर इस वीडियो को लेकर कई तरह के कमेंट आ रहे हैं.
एक यूजर कहता है. हमने सफलतापूर्वक ऐसी इलेक्ट्रिक गाड़ी बना ली है जो गाड़ी से इंसान के कत्ल का कोई सबूत नहीं छोड़ेगी. अभी तो इसे असल में बच्चों पर टेस्ट किया जाना है. दूसरा यूज़र कहता है..आपने देखा...गाड़ी को कोई नुकसान नहीं हुआ...इसका मतलब टेस्ट सफल रहा...तीसरा यूज़र लिखता है.....यह आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस वाली गाड़ी है....यह गाड़ी अगर किसी बच्चे को कुचल भी देगी तो भविष्य में यही कहा जाएगा कि यह बच्चा बड़ा होकर आतंकवादी बनने वाला था,....इसलिए अभी ही खतरे को हटा दिया. तो वहीं चौथे यूज़र ने लिखा है...मैंने एक डॉक्यूमेंट्री देखी थी जिसमें दावा किया गया था कि इलॉन मस्क ने लिडार और राडार (lidar and radar) के कॉम्बिनेशन की बजाए केवल कैमरे पर भरोसा किया जबकि बाकि सभी कंपनियां लिडार और रडार सिस्टम एआई गाड़ियों में प्रयोग कर रही हैं. लेकिन इलॉन मस्क को लगा कि कि रडार और लिडार सिस्टम बहुत महंगे पड़ेगें लेकिन उसकी इंजीनियरिंग टीम को नहीं लगता है कि ऑटोमेटिड ड्राइविंग उसके बिना संभव हो पाएगी." लेकिन एक यूज़र लिखता है..."टेस्ला की गाड़ी ने पता लगा लिया कि यह डमी थी..इस कारण यह टेस्ट में पास हुई."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं