वीडियो से ली गई तस्वीर...
हंगरी के मुख्य रिफ्यूजी कैंप से एक विचलित कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जहां रहने वाले शरणार्थियों की स्थिति बुहत खराब है। यहां रहने वाले परविरा 'बाड़े में जानवरों' की तरह रहते दिख रहे हैं।
यह वीडियो एक ऑस्ट्रियन द्वारा शूट किया गया है, जिसने बुधवार को रॉस्के कैंप (Roszke camp) का दौरा किया था। यहां करीब 150 लोग सैंडविच के लिए जानवरों की तरह छीना-झपटी करते दिखे, जिसे हंगरी पुलिस द्वारा हवा में फेंका जा रहा था। पुलिसवालों ने हेलमेट पहन और मास्क पहन रखे थे।
वीडियो में महिलाएं और बच्चे अव्यवस्थित माहौल में परेशान से दिख रहे हैं, जहां भूखे लोग फेंकी जाने वाली ब्रैड को कैच करने की कोशिश कर रहे हैं।
यहां मौजूद अफसरों का ध्यान खींचने के लिए बहुत से शरणार्थी भीड़ से वापस लौटकर फैन्स के ऊपर चढ़कर हाथ हिलाते और चिल्लाते दिख रहे हैं। इन्हें देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे 'बाड़े में जानवरों' को रखा जा रहा हो।
यह वीडियो एक ऑस्ट्रियन द्वारा शूट किया गया है, जिसने बुधवार को रॉस्के कैंप (Roszke camp) का दौरा किया था। यहां करीब 150 लोग सैंडविच के लिए जानवरों की तरह छीना-झपटी करते दिखे, जिसे हंगरी पुलिस द्वारा हवा में फेंका जा रहा था। पुलिसवालों ने हेलमेट पहन और मास्क पहन रखे थे।
वीडियो में महिलाएं और बच्चे अव्यवस्थित माहौल में परेशान से दिख रहे हैं, जहां भूखे लोग फेंकी जाने वाली ब्रैड को कैच करने की कोशिश कर रहे हैं।
यहां मौजूद अफसरों का ध्यान खींचने के लिए बहुत से शरणार्थी भीड़ से वापस लौटकर फैन्स के ऊपर चढ़कर हाथ हिलाते और चिल्लाते दिख रहे हैं। इन्हें देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे 'बाड़े में जानवरों' को रखा जा रहा हो।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
हंगरी, हंगरी कैंप, हंगरी का शरणार्थी कैंप, Hungary, Hungary Camp, Hungary's Main Refugee Camp, Roszke Camp