दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) भयानक रूप लेता जा रहा है. अभी तक 117 देश इसकी चपेट में आ चुके हैं. वायरस की वजह से करीब 5000 लोगों की मौत हो चुकी है. 1 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं. चीन (China Coronavirus) के बाद इटली (Italy Coronavirus) में इस वायरस के चलते सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. अमेरिका (America) की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वहां भी इस वायरस ने 37 लोगों की जान ले ली है. 1000 से ज्यादा केस पॉजिटिव पाए गए हैं. वॉशिंगटन में सबसे ज्यादा मरीज सामने आए हैं. वायरस के बढ़ते असर को देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात (भारतीय समयानुसार) यूएस (US) में 'राष्ट्रीय आपातकाल' की घोषणा कर दी है.
डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय समयानुसार रात एक बजे व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस के चलते अमेरिका में नेशनल इमरजेंसी की घोषणा की. उन्होंने बताया कि देश में इस वायरस से लोगों को बचाने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं और इमरजेंसी भी इसी दिशा में उठाया गया एक कदम है. इससे पहले ट्रंप ने एक ट्वीट में कोरोना वायरस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की बात कही थी. कयास लगाए जा रहे थे कि वह अमेरिका में इमरजेंसी लगा सकते हैं और हुआ भी ऐसा ही. ट्रंप ने कहा, 'आने वाले कुछ हफ्तों में हम सभी को कुछ बदलाव और बलिदान करने होंगे, लेकिन इन अल्पावधि बलिदानों से लंबे समय के लिए लाभ मिलेंगे. अगले 8 हफ्ते महत्वपूर्ण हैं.'
US President Donald Trump: I am officially declaring a national emergency. #Coronavirus pic.twitter.com/BTpXMkx0RC
— ANI (@ANI) March 13, 2020
इससे पहले कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोप से अमेरिका की सभी यात्राओं पर 30 दिन के लिए बैन लगा दिया है. अमेरिका का यह फैसला विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा कोरोना वायरस को महामारी घोषित किए जाने के एक दिन बाद आया. कोरोना को महामारी घोषित करते हुए WHO ने कहा कि इस वायरस से अब तक दुनियाभर में 4300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, इसलिए इसे महामारी कहा जा सकता है. बता दें, किसी भी बीमारी को महामारी तब घोषित किया जाता है जब वह एक से ज्यादा देशों में फैल जाए और लोगों के सामने जीवन का संकट पैदा कर दे. बीते कुछ दिनों में कोरोना का कहर विश्व भर में देखने को मिला है.
यूरोपीय देश इटली ने कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए ही अपने यहां पूरी तरह 'लॉकडाउन' घोषित कर दिया है. वहीं खाड़ी देशों ने भी अपने यहां विदेशियों के आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. भारत में भी 15 अप्रैल तक विदेशियों की एंट्री को बैन कर दिया गया है. बता दें कि भारत में कोरोना वायरस की वजह से दो लोगों की मौत हो चुकी है. इस वायरस से मौत का पहला मामला कलबुर्गी में सामने आया था. 79 साल के शख्स की संक्रमण से मौत की पुष्टि हुई. वहीं, दूसरा मामला शुक्रवार शाम दिल्ली में सामने आया. यहां डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल में एक 69 साल की महिला की वायरस के चपेट में आने से मौत हो गई. महिला के शरीर में उसके बेटे से यह वायरस फैला था. देश में अब तक इसके कुल 82 मामले सामने आ चुके हैं. इसमें से 10 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं.
VIDEO: दिल्ली में कोरोना वायरस से 68 साल की महिला की मौत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं