एक ओर पूरे भारत में भारत बंद का आयोजन किया गया है तो वहीं आज बिहार में भी बिहार बंद का आयोजन किया गया है. दरअसल, बिहार बंद का आयोजन एसआईआर के खिलाफ किया गया है. इस दौरान तेजस्वी यादव और राहुल गांधी के साथ राजद के नेतृत्व वाला महागठबंधन 9 जुलाई 2025 को पटना में राज्यव्यापी चक्का जाम का नेतृत्व करेगा. इसमें कथित रूप से हाशिए के मतदाताओं को निशाना बनाने के लिए मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का विरोध किया जाएगा. देश और दुनिया की अन्य बड़ी खबरों के साथ बनें रहने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के साथ जुड़ रहें.
LIVE UPDATES:
जस्टिस वर्मा को हटाने के लिए मॉनसून सत्र में लोक सभा में सरकार ला सकती है प्रस्ताव
जस्टिस वर्मा को हटाने के लिए मॉनसून सत्र में लोक सभा में सरकार ला सकती है प्रस्ताव. सरकार को विपक्षी दलों ने समर्थन का भरोसा दिया. लोक सभा में प्रस्ताव के लिये कम से कम सौ सांसदों के हस्ताक्षर ज़रूरी . प्रस्ताव पर सांसदों के हस्ताक्षर कराने शुरू किए. विपक्ष के सांसद भी करेंगे प्रस्ताव पर हस्ताक्षर. प्रस्ताव आने के बाद गठित होगी जाँच समिति.
सतलुज-यमुना लिंक (SYL) नहर विवाद को लेकर आज दिल्ली में अहम बैठक होगी
सतलुज-यमुना लिंक (SYL) नहर विवाद को लेकर आज दिल्ली में अहम बैठक होगी. पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों के बीच ये बैठक आज शाम 4 बजे होगी. यह बैठक केंद्र सरकार की मौजूदगी में पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्री करेंगे. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल करेंगे. यह बैठक सुप्रीम कोर्ट में 13 अगस्त को होने वाली सुनवाई से पहले दोनों राज्यों के बीच सहमति बनाने की कोशिश.
आवारा कुत्ते का आतंक, 10 को काटा
महाराष्ट्र के वाशिम ज़िले के मनोरा कस्बे में मंगलवार(कल) दोपहर एक आक्रामक आवारा कुत्ते ने करीब 10 लोगों को खदेड़कर काट लिया. इसमें दो को गंभीर जख्म लगें हैं, जिसमें एक महिला और बच्चा शामिल है. बाकी आठ लोग मामूली रूप से जख्मी हुए हैं. घटना के बाद स्थानीय नागरिकों में डर का माहौल बना हुआ है, प्रशासन से इस आवारा कुत्ते को पकड़ने की गुज़ारिश की गई है. नगरपालिका की टीम कुत्ते की तलाश कर रही है
रायपुर के तेलीबांधा इलाके में एक जिम में आग लग गई
छत्तीसगढ़: रायपुर के तेलीबांधा इलाके में एक जिम में आग लग गई. पुलिस और दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग को और फैलने से पहले ही काबू कर लिया. घटना के समय जिम में कोई मौजूद नहीं था. प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि आग का कारण शॉर्ट-सर्किट हो सकता है: रायपुर पुलिस
राहुल गांधी के खिलाफ पिछले साल उनकी अमेरिका यात्रा के दौरान दिए गए भाषण को लेकर दर्ज शिकायत पर दिल्ली पुलिस की रिपोर्ट
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ पिछले साल उनकी अमेरिका यात्रा के दौरान दिए गए भाषण को लेकर दर्ज शिकायत की दिल्ली पुलिस जांच रिपोर्ट में निष्कर्ष निकाला गया है कि भारतीय कानून के तहत कोई संज्ञेय अपराध नहीं बनता है.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का प्रभावित क्षेत्र , मंडी के बगसायड, थुनाग व अन्य क्षेत्रों का दो दिवसीय दौरा
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का प्रभावित क्षेत्र , मंडी के बगसायड, थुनाग व अन्य क्षेत्रों का दो दिवसीय दौरा.
आलिया भट्ट की कंपनी से 76 लाख रुपये से अधिक की राशि चुराकर फ़रार हुई वेदिका प्रकाश शेट्टी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुंबई पुलिस ने आलिया भट्ट की एक्स असिस्टें वेदिका प्रकाश शेट्टी को धोखाधड़ी के आरोप में बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, वेदिका शेट्टी आलिया भट्ट की कंपनी इटरनल सनशाइन प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के खाते से 76 लाख रुपये से अधिक की राशि चुराकर फरार हो गई थी.
वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाला महिसागर नदी पर बना गंभीरा पुल पादरा में ढह गया
वडोदरा, गुजरात: वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाला महिसागर नदी पर बना गंभीरा पुल पादरा में ढह गया; स्थानीय प्रशासन मौके पर मौजूद.
#WATCH | Vadodara, Gujarat | The Gambhira bridge on the Mahisagar river, connecting Vadodara and Anand, collapses in Padra; local administration present at the spot. pic.twitter.com/7JlI2PQJJk
— ANI (@ANI) July 9, 2025
दिल्ली कैंट इलाके से 5 बांग्लादेशी गिरफ्तार किए गए
दिल्ली कैंट इलाके से 5 बांग्लादेशी गिरफ्तार किए गए हैं. 2023 में अवैध तरीके से बांग्लादेश आए थे. पहले बिहार में रहे थे तो ईट भट्टे में काम करते थे लेकिन मालिक ने नौकरी से निकाला तो दिल्ली आ गए. इनके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला. बांग्लादेशी पहचान पत्र बरामद हुए हैं. इन्हें डिपोर्ट करने की प्रक्रिया चल रही है.
बिहार में सुबह 6 बजे से ही सड़क पर उतरे बंद समर्थक, जगह-जगह चक्का जाम
- दरभंगा स्टेशन पर नमो भारत ट्रेन को बंद समर्थकों ने रोका
- बिहार की राजधानी पटना को जोड़ने वाली लाइफ लाइन कही जाने वाली महात्मा गाँधी सेतु पूरी तरीके से बंद कर दिया गया है..
- भोजपुर जिले के बिहिया स्टेशन पर श्रमजीवी एक्सप्रेस और विभूति ट्रेन को रोका गया.
- जहानाबाद - बंद समर्थकों ने काको मोड़ को जाम कर दिया, राजद, माले और कांग्रेस कार्यकर्ता जगह-जगह बंद करवा रहे हैं.
बिहार: गठबंधन द्वारा बुलाए गए 'बिहार बंद' के समर्थन में महागठबंधन के नेताओं ने टायर जलाए और सड़कें जाम कीं
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ गठबंधन द्वारा बुलाए गए 'बिहार बंद' के समर्थन में महागठबंधन के नेताओं ने टायर जलाए और सड़कें जाम कीं. पटना जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के मनेर विधानसभा क्षेत्र से दृश्य.
#WATCH| Mahagathbandhan leaders burn tyres and block roads supporting 'Bihar Bandh' called by the alliance against the Special Intensive Revision (SIR) of the voter list in Bihar before the state Assembly Elections 2025.
— ANI (@ANI) July 9, 2025
Visuals from the Maner Assembly stretch of National… pic.twitter.com/rKunRsczRb
रांची: झारखंड हाईकोर्ट लालू प्रसाद की सजा बढ़ाने की याचिका पर आज सुनवाई करेगा
रांची: झारखंड हाईकोर्ट लालू प्रसाद की सजा बढ़ाने की याचिका पर आज सुनवाई करेगा.
राहुल गांधी विपक्ष के मार्च में शामिल होने के लिए सुबह 10:30 बजे पटना पहुंचेंगे
राहुल गांधी विपक्ष के मार्च में शामिल होने के लिए सुबह 10:30 बजे पटना पहुंचेंगे. यह मार्च आयकर गोलंबर से मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय तक जाएगा.
हाजीपुर में बिहार बंद का दिख रहा असर
वोटर लिस्ट वेरीफिकेशन चुनाव आयोग के खिलाफ में सुबह-सुबह बिहार के हाजीपुर में बिहार बंद का बड़ा असर देखने को मिल रहा है. यहां इंडिया गठनबंधन ने एसआईआर के ख़िलाफ बिहार बंद का आयोजन किया है. हाजीपुर पटना महात्मा गांधी सेतु मुख्य मार्ग के गर्दनिया चौक पर RJD ने अपने कार्यकर्ताओं, समर्थकों के साथ सड़क पर आगजनी कर जाम कर दिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. बंद को लेकर महात्मा गांधी सेतु मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई है,लोग पैदल चल रहे हैं.