विज्ञापन

US Election 2024 Result LIVE: 50 राज्य, 238 सीटें, ट्रंप-कमला कहां आगे-पीछे, देखें फुल लिस्ट

US Election Results: अमेरिका में 50 राज्य हैं और उनमें से अधिकतर राज्य हर चुनाव में एक ही पार्टी को वोट देते रहे हैं, सिवाय ‘स्विंग’ राज्यों के. बताया जाता है कि चुनावी रूप से अहम माने जाने वाले इन ‘स्विंग’ राज्यों में मतदाताओं का रुझान बदलता रहता है. जनसंख्या के आधार पर राज्यों को निर्वाचक मंडल के वोट दिए जाते हैं.

US Election 2024 Result LIVE: 50 राज्य, 238 सीटें, ट्रंप-कमला कहां आगे-पीछे, देखें फुल लिस्ट
अमेरिका का ऐतिहासिक चुनाव

अमेरिका का अगला राष्‍ट्रपति कौन होगा, वो कुछ समय में पता चल जाएगा. शुरुआती रुझानों में डेमोक्रेट कमला हैरिस, रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप से काफी पीछे नजर आ रही हैं. अमेरिका के 50 राज्यों और राजधानी वॉशिंगटन डीसी में कुल 538 इलेक्टोरेल वोट्स यानी सीटें है. इस चुनाव में कुल 7 स्विंग स्टेट्स हैं. यानी ये कभी भी किसी के पक्ष में बाजी पलट सकते हैं. चुनावी रूप से अहम माने जाने वाले इन ‘स्विंग' राज्यों में मतदाताओं का रुझान बदलता रहता है. चुनाव जीतने के लिए बहुमत का आंकड़ा 270 है. एनबीसी न्यूज के एग्जिट पोल के अब तक के अनुमानों में डोनाल्ड ट्रंप 54.8 फीसदी वोटों के साथ बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं, कमला हैरिस का 44.4 फीसदी वोटों के साथ रेस में पिछड़ती दिख रहीं हैं. ज्‍यादातर एग्जिट पोल्‍स डोनाल्‍ड ट्रंप को बढ़त देते हुए नजर आ रहे हैं. 

राज्‍यसीटेंआगे/जीते
अलबामा9डोनाल्‍ड ट्रंप
अलास्का3
एरिजोना8
अरकंसास6डोनाल्‍ड ट्रंप
कैलिफोर्निया54
कोलोरॉडो8डोनाल्‍ड ट्रंप
कनेक्टीकट8डोनाल्‍ड ट्रंप
डेलावेयर3
डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया (राज्य नहीं है)3
फ्लोरिडा25डोनाल्‍ड ट्रंप
जॉर्जिया13डोनाल्‍ड ट्रंप
हवाई4
इडाहो4
एलिनोएस22
इंडियाना12डोनाल्‍ड ट्रंप
आईओवा7
कंसास6कमला हैरिस
केंटुकी8कमला हैरिस
लुइसियाना9
मैंनी4
मेरीलैंड10कमला हैरिस
मैसाचुसेट्स12कमला हैरिस
मिशिगन18कमला हैरिस
मिनेसोटा10
मिसीसिपी7डोनाल्‍ड ट्रंप
मिसौरी11डोनाल्‍ड ट्रंप
मोंटाना3
नेब्रास्का5
नेवादा4
न्यू हैंपशर4कमला हैरिस
न्यू जर्सी15
न्यू मैक्सिको5
न्यूयॉर्क33कमला हैरिस
नॉर्थ कैरोलिना14कमला हैरिस
नॉर्थ डेकोटा3डोनाल्‍ड ट्रंप
ओहायो21डोनाल्‍ड ट्रंप
ओक्लाहामा8डोनाल्‍ड ट्रंप
ऑरेगॉन7
पेंसिलवेनिया23कमला हैरिस
रोड आइलैंड4कमला हैरिस
साउथ कैरोलिना8डोनाल्‍ड ट्रंप
साउथ कैरोलिना3
टेन्नेस्सी11डोनाल्‍ड ट्रंप
टेक्सस32डोनाल्‍ड ट्रंप
उटाह5
वर्माउंट3कमला हैरिस
वर्जीनिया13डोनाल्‍ड ट्रंप
वॉशिंगटन11
वेस्ट वर्जीनिया5डोनाल्‍ड ट्रंप
विस्कोंसिन5
व्योमिंग3
कुल मत538बहुमत का आंकड़ा- 270

इस चुनाव को ऐतिहासिक बताया जा रहा है क्योंकि यह पिछले कई दशकों में राष्ट्रपति पद के सबसे कड़े मुकाबले वाले चुनावों में से एक माना जा रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com