विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक का कहना है कि नोवल कोरोनावायरस (Covid-19) महामारी अभी भी
तेजी से फैल लही है और इसका प्रभाव दशकों तक महसूस किया जाएगा. यह बात उन्होंने सोमवार को एक ऑनलाइन सम्मेलन के दौरान कही. WHO महानिदेशक टैड्रोस ऐडरेनॉम ग़ैबरेयेसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने दुबई के अधिकारियों द्वारा आयोजित एक वर्चुअल स्वास्थ्य मंच से कहा कि दुनिया के सामने सबसे बड़ा खतरा वायरस ही नहीं है, बल्कि "वैश्विक एकजुटता और वैश्विक नेतृत्व की कमी" है. उन्होंने कहा, "हम इस महामारी को एक विभाजित दुनिया के साथ नहीं हरा सकते, महामारी के राजनीतिकरण ने इसे बढ़ा दिया है. हम में से कोई भी तब तक सुरक्षित नहीं है जब तक हम सभी सुरक्षित नहीं हैं.”
डब्ल्यूएचओ ने पिछले सप्ताह कोरोनावायरस महामारी के एक नए और खतरनाक चरण के बारे में चेतावनी दी, हालांकि बीमारी के तेजी से फैलने के बावजूद लोग अब लॉकडाउन से उब रहे हैं.
COVID-19 बीमारी, जो अब 4,65,000 से अधिक लोगों को मार चुकी है और दुनिया भर में लगभग नौ मिलियन संक्रमित है, अमेरिका और एशिया के कुछ हिस्सों में बढ़ रही है, यहां तक कि यूरोप प्रतिबंधात्मक उपायों को आसान करना शुरू कर देता है.
वायरस को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया था जिसके चलते बड़ा आर्थिक नुकसान भी हुआ. लेकिन फिर भी यह महामारी दुनिया भर के लिए बड़ा खतरा बनी हुई है. टैड्रोस ने वर्चुअल सम्मेलन में कहा, 'यह महामारी अभी भी तेजी से फैल रही है.'
उन्होंने कहा, "हम जानते हैं कि कोरोना महामारी स्वास्थ्य संकट से बहुत अधिक है, यह एक आर्थिक संकट है, एक सामाजिक संकट है, और कई देशों में एक राजनीतिक संकट है, इसका असर आने वाले दशकों तक महसूस किया जाएगा."
कई महीनों के परीक्षणों के बावजूद इस वायरस का टीका नहीं बन सका है, जबकि वैज्ञानिक अभी भी वायरस के बारे में अधिक खोज कर रहे हैं कि इसके लक्षण और पहचान होने से पहले यह किस हद तक फैल सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं