विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2016

रोम में जोरदार भूकंप महसूस किया गया, सदियों पुरानी इमारतें हिलीं

रोम में जोरदार भूकंप महसूस किया गया, सदियों पुरानी इमारतें हिलीं
रोम: इटली की राजधानी रोम सहित मध्यवर्ती क्षेत्र में भूकंप का जबरदस्त झटका महसूस किया गया. भूकंप के कारण लोग घरों से बाहर निकलकर सड़क पर आ गए. सबसे पहले 5.4 तीव्रता का भूकंप आया. इसके दो घंटे बाद भूकंप का दूसरा झटका 5.9 तीव्रता का आया.

इतालवी भूकंप विज्ञान संस्थान के मुताबिक विस्सो शहर में दो लोग जख्मी हो गए और कुछ नुकसान की खबर मिली है.

इससे दो महीने पहले ही मध्य इटली में आए एक शक्तिशाली भूकंप में दर्जनों गांव तबाह हो गए थे, जिसमें करीब 300 लोग मारे गए थे. वहीं, अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, इटली के पेरुगिया में 6.4 तीव्रता के भूकंप का दूसरा झटका भी महसूस किया गया.

इटली के राष्ट्रीय ज्वालामुखी विज्ञान केंद्र ने कहा भूकंप का केंद्र पेरुगिया के निकट मेकेराता में था. यूएस जियोजॉलिकल सर्वे के मुताबिक, भूकंप का केंद्र धरती में 10 किलोमीटर गहराई में था.

मध्‍य और दक्षिणी इटली में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, इसके चलते रोम के सदियों पुराने ऐतिहासिक केन्द्र पलाज्‍जी को हिलाकर रख दिया.

इससे पहले 24 अगस्‍त को आए शक्तिशाली भूकंप से पहाड़ पर स्थित दर्जनों गांव तबाह हो गए थे.
(इनपुट एएफपी से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रोम, भूकंप, Rome, Rome Earthquake, Earthquake