विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2016

अटलांटिक में मौसम के पहले बड़े तूफान में बदल गया है गैस्टन : अधिकारी

अटलांटिक में मौसम के पहले बड़े तूफान में बदल गया है गैस्टन : अधिकारी
मियामी (अमेरिका): गैस्टन तूफान ने तीसरी श्रेणी के तूफान का रूप ले लिया है और इसके साथ ही अब वह अटलांटिक मौसम का पहला सबसे बड़ा तूफान बन गया है. यह जानकारी नेशनल हरीकेन सेंटर ने दी है.

मियामी स्थित नेशनल हरीकेन सेंटर के अनुसार, 115 मील प्रति घंटे की रफ्तार वाला गैस्टन बरमूडा से लगभग 580 मील दूर था और रविवार को पांच मील प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ रहा था.

सेंटर ने बताया, "हरीकेन की तेज हवाएं केंद्र से 25 मील दूर तक गईं और उष्णकटिबंधीय तूफान की तेज हवाएं 140 मील तक गईं..." तूफान से जुड़े पूर्वानुमान जारी करने वालों ने कहा कि इस तूफान से तत्काल कोई खतरा नहीं है और ऐसी संभावना है कि अगले 47 घंटे तक इसकी शक्ति मौजूदा स्थिति जितनी ही रहेगी.

सेफिर-सिम्पसन पैमाने पर तीसरी या इससे ज्यादा श्रेणी के तूफानों को बड़ा तूफान माना जाता है. इनमें कम से कम 111-129 मील प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलती हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गैस्टन तूफान, अमेरिका में तूफान, अटलांटिक का मौसम, नेशनल हरीकेन सेंटर, Hurricane Gaston, Storm Gaston, Hurricane In America, Atlantic Season, National Hurricane Centre
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com