विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2016

दक्षिण चीन सागर मुद्दे में दखल न दें : चीन ने जापान से दो टूक कहा

दक्षिण चीन सागर मुद्दे में दखल न दें : चीन ने जापान से दो टूक कहा
चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग का फाइल फोटो...
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
टोक्यो को दक्षिण चीन सागर मुद्दे को हवा नहीं देनी चाहिए : केकियांग
जापान इस मुद्दे में सीधे तौर पर हस्तक्षेप करने की स्थिति में नहीं : ली
आपसी मतभेदों को सुलझाने के उपाय अपनाने का आग्रह भी किया।
उलन बातोर: चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग ने शुक्रवार को जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से आग्रह किया कि टोक्यो को दक्षिण चीन सागर मुद्दे को हवा नहीं देनी चाहिए और न ही इसमें दखल देना चाहिए।

ली ने यहां मंगोलिया की राजधानी में 11वें एशिया-यूरोप बैठक (एएसईएम) शिखर सम्मेलन के दौरान यह बात कही। इसके साथ ही उन्होंने दोनों देशों से आपसी मतभेदों को सुलझाने के उपाय अपनाने का आग्रह किया।

चीन के प्रधानमंत्री ने कहा कि दक्षिण चीन सागर मुद्दे पर चीन का रुख अंतरराष्‍ट्रीय कानून और 'डिक्लेरेशन ऑन द कंडक्ट ऑफ पार्टीज' के अनुरूप है।

ली ने कहा कि जापान इस मुद्दे में सीधे तौर पर हस्तक्षेप करने की स्थिति में नहीं है और इसलिए उसे अपने शब्दों का इस्तेमाल सावधानी से करना चाहिए। इसके साथ ही उसे इस मुद्दे को न तो हवा देनी चाहिए और न ही इसमें हस्तक्षेप करना चाहिए।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, ली केकियांग, जापान, दक्षिण चीन सागर, China, Lee Keqiang, Japan, South China Sea
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com