विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2019

Sri Lanka Bomb Blast: मारा गया बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना का 'नाती', कर रहा था नाश्ता और खत्म हो गया सबकुछ

ईस्टर संडे पर हमले की चपेट में आए कोलंबो के एक होटल के भूतल स्थित रेस्तरां में आठ वर्षीय जयान अपने पिता मोशी उल हक के साथ नाश्ता कर रहा था.

Sri Lanka Bomb Blast: मारा गया बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना का 'नाती', कर रहा था नाश्ता और खत्म हो गया सबकुछ
Srilanka Bomb Blast: बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना का रिश्तेदार खा रहा था खाना, अचानक हुआ धमाका और...
कोलंबो:

श्रीलंका में ईस्टर संडे (Easter Sunday) पर हुए बम धमाकों में मारे गये 45 बच्चों में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina) का आठ वर्षीय रिश्तेदार भी शामिल है. मीडिया में आई खबर में यह जानकारी दी गई. 

खबरों के अनुसार सत्तारूढ़ आवामी लीग के नेता शेख फजलुल करीम सलीम का नाती जयान चौधरी मारा गया. पहले, बम धमाकों के बाद उसके लापता होने की खबर आयी थी. ईस्टर संडे पर हमले की चपेट में आए कोलंबो के एक होटल के भूतल स्थित रेस्तरां में आठ वर्षीय जयान अपने पिता मोशी उल हक के साथ नाश्ता कर रहा था.

Sri Lanka Bomb Blast: बम विस्फोटों में मारे गए 45 बच्चे, 29 अप्रैल तक स्कूल बंद

इन धमाकों में 321 लोगों की मौत हो गयी थी और करीब 500 अन्य घायल हुए थे. ढाका ट्रिब्यून की खबर है कि सलीम के भाई शेख फजलुर रहमान मारुफ ने बताया कि जयान का शव बुधवार को वापस ढाका लाया जाएगा. फजलुल करीम सलीम प्रधानमंत्री हसीना के रिश्तेदार हैं.

क्या बच सकती थी सैकड़ों जिंदगियां? हमलों से 2 घंटे पहले भारत ने किया था श्रीलंका को आगाह

VIDEO: 8 धमाकों से दहला श्रीलंका

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com