विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2018

Photos के लिए कुछ भी कर सकते हैं लोग, Online खरीदे कपड़े और फिर...

आपने कभी सोचा है कि इस फोटो शेयरिंग सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर कैसे कई लोग हर दिन नए कपड़ों के साथ अपनी तस्वीरें डालते हैं? कैसे कोई हर दिन नए कपड़े खरीद सकता है?

Photos के लिए कुछ भी कर सकते हैं लोग, Online खरीदे कपड़े और फिर...
Photos के लिए ये कैसी दीवानगी, Online शॉपिंग का कुछ यूं फायदा उठा रहे हैं लोग
नई दिल्ली:

Instagram पर नए कपड़े और एक्सेसरीज़ की फोटोज़ डालना सभी को पसंद है. ऐसा किसी खास मौके के लिए तैयार होने या फिर कुछ बढ़िया मिक्स एंड मैच करके पहनने पर ही होता है. लेकिन आपने कभी सोचा है कि इस फोटो शेयरिंग सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर कैसे कई लोग हर दिन नए कपड़ों के साथ अपनी तस्वीरें डालते हैं? कैसे कोई हर दिन नए कपड़े खरीद सकता है? खैर, आपको बता दें कि हाल ही में हुए एक सर्वे ने इस सवाल का जबाव दे दिया है.

गोवा या ऊटी नहीं, ये शहर है Honeymoon के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन, PHOTOS के साथ जानें डिटेल

दरअसल, 10 में से 1 खरीददार नए कपड़े खरीदकर उसे पहनकर और इंस्टाग्राम पर फोटोज़ डालने के बाद उन कपड़ों को वापस कर रहा है. जी हां, #OOTD (Outfit of the day) का क्रेज़ इतना बढ़ा है कि लोग सिर्फ हर दिन ऑनलाइन शॉपिंग कर उनकी तस्वीर खींचकर कपड़े वापस कर रहे हैं. 

2002 लोगों के साथ किए गए इस सर्वे में पाया गया कि 35 से 44 उम्र के बीच के लोग इस हरकत को ज्यादा करते हैं. ये सर्वे क्रेडिट कार्ड कंपनी कार्सलेकार्ड  (credit card company Barclaycard) ने किया. 

मिशेल ओबामा ने पहनी ऐसी चीज़, Twitter पर यूं छिड़ गई बहस

आपको बता दें, इस सोशल साइट पर कई ऐसे वैरिफाइड पेज़ मौजूद हैं, जो सेलेब लुक को रेंट पर भी देते हैं. यानी आप कपड़े किराए पर लीजिए और एक या दो बार पहनकर उन्हें वापस कर दीजिए. इसके अलावा सस्ती क्वालिटी के रेप्लिका पुराना फैशन है लेकिन आज भी मौजूद है. पर लोग इन्हें छोड़ ऑनलाइन शॉपिंग का कुछ यूं लुत्फ उठा रहे हैं.

वीडियो - गौरी खान का फैशन डेब्यू

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com