विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2019

नीदरलैंड के उट्रेक्ट शहर में गोलीबारी, 3 की मौत, 9 घायल, आतंकी हमले का अंदेशा

नीदरलैंड के उट्रेक्ट (Utrecht) शहर में एक बंदूकधारी ने एक ट्राम में तीन लोगों की हत्या कर दी और 9 अन्य को जख्मी कर दिया.

नीदरलैंड के उट्रेक्ट शहर में गोलीबारी, 3 की मौत, 9 घायल, आतंकी हमले का अंदेशा
नीदरलैंड के उट्रेक्ट शहर में गोलीबारी, 3 की मौत, 9 घायल.
नई दिल्ली:

नीदरलैंड के उट्रेक्ट (Utrecht) शहर में एक बंदूकधारी ने एक ट्राम में तीन लोगों की हत्या कर दी और 9 अन्य को जख्मी कर दिया. इसके बाद आरोपी की तलाश शुरू हो गई. भारी हथियारों से लैस अधिकारियों ने खोजी कुत्तों के साथ घटनास्थल के नजदीक एक इमारत को घेर लिया है. अधिकारियों ने इलाके में अधिकतम स्तर का आतंकी अलर्ट जारी किया है. शहर के मेयर ने कहा कि इसके पीछे 'आतंकी मंशा' का अंदेशा है. डच सैन्य पुलिस डच हवाई अड्डों और अहम इमारतों पर अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है.

गोलीबारी के कुछ घंटों बाद, उट्रेक्ट पुलिस ने तुर्की में जन्मे 37 वर्षीय शख्स का फोटो जारी किया है. इस बारे में अधिकारियों ने कहा कि वह घटना से संबंधित है. फोटो में दाढ़ी वाला आदमी ट्राम में सवार है और गहरे नीले रंग के पकड़े पहने हुए है. पुलिस ने लोगों से कहा कि व्यक्ति की पहचान गोकमेन तानिस के तौर पर हुई है और उन्होंने लोगों से कहा है कि संदिग्ध व्यक्ति के दिखने पर इसे पकड़ने की कोशिश न करें, बल्कि अधिकारियों को सूचना दें.

 

dc6mrgeg

पुलिस ने संदिग्ध की फोटो जारी की है.

बीते शुक्रवार को न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च शहर में जुमे की नमाज़ के दौरान दो मस्जिदों पर आतंकवादी ने हमला कर 50 लोगों की जान ले ली थी, जिसके तीन दिन बाद उट्रेक्ट की घटना हुई है. हालांकि दोनों घटनाओं के बीच किसी संबंध का तत्काल संकेत नहीं मिला. रिहायशी इलाके के एक व्यस्त यातायात चौराहे पर एक ट्राम में सोमवार सुबह गोलीबारी की घटना के बाद भारी हथियारों से लैस अधिकारियों समेत पुलिस कर्मी इलाके में आ गए. उट्रेक्ट पुलिस ने घटनास्थल पर हेलीकॉप्टर भेजे हैं और लोगों से वहां से दूर रहने की अपील की है. घटनास्थल के नजदीक एक रिहायशी इमारत को भारी हथियारों से लैस आतंकवाद रोधी अधिकारियों ने घेर लिया. एक खोजी कुत्ते को इमारत के आसपास देखा गया है जिसे विशेष तरह की जैकेटनुमा कोई चीज पहनाई गई थी और उस पर कैमरा लगा हुआ था.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;