विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2017

ट्रंप प्रशासन में तीन प्रमुख पदों पर भारतवंशी की नियुक्ति को सीनेट की मंजूरी

निक्की हेली के बाद कृष्ण उर्स राजदूत के रूप में नियुक्ति पाने वाले दूसरे भारतीय-अमेरिकी हैं.

ट्रंप प्रशासन में तीन प्रमुख पदों पर भारतवंशी की नियुक्ति को सीनेट की मंजूरी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप. (फाइल फोटो)
  • भारत के लिहाज से यह नियुक्ति बहुत महत्वपूर्ण है
  • निक्की हेली के बाद उर्स ने हासिल की उपलब्धि
  • अमेरिकी सीनेट ने तीनों नियुक्तियों को दी मंजूरी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: अमेरिकी सीनेट ने तीन महत्वपूर्ण सरकारी पदों पर तीन भारतीय-अमेरिकी नागरिकों की नियुक्ति को आम सहमति से मंजूरी दे दी है. इनमें ट्रंप प्रशासन के इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी पर विशेष अधिकारी (जार) की नियुक्ति भी शामिल है. भारत के लिहाज से यह नियुक्ति बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि दोनों देशों में इस मुद्दे को लेकर मतभेद रहता है. 

यह भी पढ़ें : भारतवंशी सिख महिला पलबिंदर कौर शेरगिल बनी कनाडा के सुप्रीम कोर्ट में पहली पगड़ीधारी जज

सीनेट ने फेडरल एनर्जी रेगुलेटरी कमीशन के सदस्य के रूप में नील चटर्जी और ट्रंप प्रशासन के इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी एन्फोर्समेंट कोऑर्डिनेटर के रूप में विशाल अमीन की नियुक्ति को मंजूरी दी है. वहीं, कृष्ण उर्स को पेरू में राजदूत नियुक्त किया गया है.

यह भी पढ़ें : भारतीय-अमेरिकी विरल पटेल ने बनाया ड्रायर, जो पांच गुना कम बिजली खर्च में कपड़े सुखा डालेगा

वीडियो देखें : डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से किया स्वागत​



निक्की हेली के बाद दूसरे भारतीय-अमेरिकी
निक्की हेली के बाद कृष्ण उर्स राजदूत के रूप में नियुक्ति पाने वाले दूसरे भारतीय-अमेरिकी हैं. नए आईपी जार के रूप में अमीन की जिम्मेदारी इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी के मामलों का संयोजन करने की होगी. गौरतलब है कि विभिन्न वस्तुओं के इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी अधिकार को लेकर भारत और अमेरिका के बीच लगातार खींचतान चलती रहती है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com