विज्ञापन
This Article is From Apr 18, 2022

Russia ने "यूक्रेनी हमले में डूबे Moskva" जहाज के क्रू का पहला Video किया जारी

रूस (Russia) की तरफ से जारी की गई वीडियो में डूब चुके जहाज़ के कैप्टन को दिखाया गया है जिसे मरा बताया जा रहा था. इसके अलावा. रूसी नौसेना चीफ एडमिरल निकोले येवमेनोव (Admiral Nikolay Yevmenov) नौसैनिकों से और नौसेना अधिकारियों को संबोधित करते दिख रहे हैं.

Russia ने "यूक्रेनी हमले में डूबे Moskva" जहाज के क्रू का पहला Video किया जारी
Ukraine ने दावा किया था कि उसके मिसाइल हमले में डूबा रूस का युद्धपोत Moskva

रूस (Russia) ने एक वीडियो (Video) रिलीज़ की है जिसमें यूक्रेनी हमले (Ukraine के बाद डूबे मोस्कावा (Moskva) युद्धपोत के क्रू मेंबर्स को दिखाया गया है. बीबीसी के अनुसार मोस्कावा के डूबने के बाद पहली बार इसके क्रू मेंबर्स कैमरे के सामने आए हैं. अमेरिका के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि मोस्कावा, जो रूस के काले सागर में मौजूद समुद्री बेड़े का अहम जहाज़ था, उसे दो यूक्रेनी मिसाइल लगीं थीं, जिसके बाद वो डूब गया था. 

रूस की तरफ से जारी की गई वीडियो में डूब चुके जहाज़ के कैप्टन को दिखाया गया है जिसे मरा बताया जा रहा था. इसके अलावा. रूसी नौसेना चीफ एडमिरल निकोले येवमेनोव (Admiral Nikolay Yevmenov) नौसैनिकों से और नौसेना अधिकारियों को संबोधित करते दिख रहे हैं.  करीब 26 सेकेंड की यह बिना आवाज की फुटेज दिखाती है कि करीब 120 नौसैनिक और अधिकारी यूनीफॉर्म पहले सावधान की मुद्रा में खड़े हैं. इसे रूसी रक्षा मंत्रालय ने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया है.  

"नौसेना अध्यक्ष एडमिरल निकोलाई इवमेनोव और काले सागर की कमांड ने युद्धपोत मोस्कोवा के क्रू के साथ सेवेस्तोपोल में मीटिंग की. न्यूयॉर्क पोस्ट ने वीडियो के कैप्शन का अनुवाद करते हुए लिखा है. "

इसके अनुसार फेसबुक का पोस्ट आगे कहता है, " युद्धपोत मोस्कावा की परंपरा को आगे बढ़ाया जाएगा और इसे संरक्षित किया जाएगा." 

रूस का दावा है कि मोस्कावा किनारे पर लाते समय आग लगने से डूब गया. लेकिन यूक्रेन का दावा है कि उन्होंने इस जहाज पर दो नेप्च्यून मिसाइस दागी गईं थीं जिसकी वजह से इसका पूरा 500 लोगों का क्रू मारा गया.  अमेरिका के रक्षा मंत्रालय ने इसे रूस के लिए बड़ी शिकस्त बताया था.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com