क्वाड देशों ने की पहलगाम हमले की निंदा
क्वाड देशों ने पहलगाम आतंकी हमले की एक सुर में निंदा की है. क्वाड देशों यानी भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्रियों ने मंगलवार को व्यापक चर्चा की, जिसमें विभिन्न वैश्विक चुनौतियों से निपटने में चार देशों के समूह को अधिक प्रभावशाली बनाने पर ध्यान केंद्रित किया गया. बैठक के बाद क्वाड की तरफ से एक संयुक्त बयान जारी किया गया जिसमें पाकिस्तान का नाम लिए बिना पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की गई.
बयान में कहा गया है, "क्वाड सीमा पार आतंकवाद सहित सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में आतंकवाद और हिंसक उग्रवाद के सभी कृत्यों की स्पष्ट रूप से निंदा करता है, और आतंकवाद विरोधी सहयोग के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दोहराता है. हम 22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम, जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं, जिसमें 25 भारतीय नागरिकों और एक नेपाली नागरिक की जान चली गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए..."
"...हम पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और सभी घायलों के शीघ्र और पूरी तरह से स्वस्थ होने की कामना करते हैं. हम इस निंदनीय कृत्य के अपराधियों, उस प्लान करने वालों और उसको फंड देने वालों को बिना किसी देरी के न्याय के कटघरे में लाने का आह्वान करते हैं और संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य देशों से अंतरराष्ट्रीय कानून और प्रासंगिक यूएनएससीआर के तहत अपने दायित्वों के अनुसार इस संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों के साथ सक्रिय रूप से सहयोग करने का आग्रह करते हैं."- क्वाड
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था आज आतकंवाद और शांति साथ-साथ नहीं चल सकते हैं. हम आतंकवाद को किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं करेंगे. पहलगाम में आतंकियों ने कायरता पूर्ण घटना को अंजाम दिया था. हमने उसका करारा जवाब दिया. ऑपरेशन सिंदूर ने ये बता दिया कि भारत अब आतंकवाद को उसकी ही जुबान में जवाब देने को तैयार है. पहलगाम में हुए हमले की जिम्मेदारी टीआरएफ और लश्कर ने ली थी. इसलिए हमारी सेना ने उनके ठिकानों को तबाह किया. हम आगे भी ऐसे हमलों को करारा जवाब देने को तैयार हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं