ग्रामीण महिला सौर इंजीनियरों से मुलाकात करते पीएम मोदी
दार-एस-सलाम:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को छह अफ्रीकी देशों की करीब 30 ग्रामीण महिला सौर इंजीनियरों के समूह से बातचीत की। इन महिलाओं को सौर ऊर्जा के उपयोग के लिए 'सौर लाइटिंग' के क्षेत्र में भारत द्वारा समर्थित कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण दिया गया है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्विटर पर लिखा, '...प्रधानमंत्री ने भारत के समर्थन के तहत व्यवसायिक कौशल में प्रशिक्षित महिलाओं से बातचीत की।' अफ्रीका के विभिन्न देशों की इन महिलाओं को राजस्थान के तिलोनिया गांव में बेयरफुट कॉलेज या तंजानिया स्थित केंद्र में प्रशिक्षण दिए गए। उन्होंने प्रत्येक महिला से बात की, जिन्हें उनके गांवों में सौर लालटेन तथा घरों में उपयोग होने वाली सौर लाइटिंग प्रणाली तैयार करने, स्थापित करने, उसके उपयोग तथा रखरखाव का प्रशिक्षण दिया गया है।
तंजानिया तथा कुछ अन्य अफ्रीकी देशों के करीब 30 'सौर इंजीनियरों' के समूह ने प्रधानमंत्री की मौजूदगी में सौर लालटेन तथा घरेलू लाइटिंग प्रणाली के विनिर्माण, मरम्मत तथा रखरखाव के क्षेत्र में अपनी कार्यकुशलता दिखाई। उन्होंने इस मौके पर शहद निकालने तथा सिलाई के गुर को भी प्रस्तुत किया और 'हम होंगे कामयाब' गाना गाया।
इस मौके पर तंजानिया की विदेश उप-मंत्री डॉ सुसान ए कोलीम्बा तथा जंजीबार की भूमि, आवास, जल एवं ऊर्जा मंत्री सलामा अबोद तालिब भी मौजूद थीं। द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के इरादे से चार अफ्रीकी देशों की यात्रा के तीसरे चरण में यहां आए पीएम मोदी ने सौर इंजीनियरों के साथ बातचीत के बाद तस्वीर भी खिंचवाई।
महिलाओं को सौर विद्युतीकरण तथा मधुमक्खी पालन और सिलाई के भी प्रशिक्षण दिए गए हैं। भारत सरकार समर्थिक कार्यक्रमों के तहत राजस्थान का कॉलेज अफ्रीकी महिलाओं को घरों में उपयोग होने वाले सौर लाइटिंग प्रणाली में प्रशिक्षण दे रहा है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्विटर पर लिखा, '...प्रधानमंत्री ने भारत के समर्थन के तहत व्यवसायिक कौशल में प्रशिक्षित महिलाओं से बातचीत की।' अफ्रीका के विभिन्न देशों की इन महिलाओं को राजस्थान के तिलोनिया गांव में बेयरफुट कॉलेज या तंजानिया स्थित केंद्र में प्रशिक्षण दिए गए। उन्होंने प्रत्येक महिला से बात की, जिन्हें उनके गांवों में सौर लालटेन तथा घरों में उपयोग होने वाली सौर लाइटिंग प्रणाली तैयार करने, स्थापित करने, उसके उपयोग तथा रखरखाव का प्रशिक्षण दिया गया है।
तंजानिया तथा कुछ अन्य अफ्रीकी देशों के करीब 30 'सौर इंजीनियरों' के समूह ने प्रधानमंत्री की मौजूदगी में सौर लालटेन तथा घरेलू लाइटिंग प्रणाली के विनिर्माण, मरम्मत तथा रखरखाव के क्षेत्र में अपनी कार्यकुशलता दिखाई। उन्होंने इस मौके पर शहद निकालने तथा सिलाई के गुर को भी प्रस्तुत किया और 'हम होंगे कामयाब' गाना गाया।
इस मौके पर तंजानिया की विदेश उप-मंत्री डॉ सुसान ए कोलीम्बा तथा जंजीबार की भूमि, आवास, जल एवं ऊर्जा मंत्री सलामा अबोद तालिब भी मौजूद थीं। द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के इरादे से चार अफ्रीकी देशों की यात्रा के तीसरे चरण में यहां आए पीएम मोदी ने सौर इंजीनियरों के साथ बातचीत के बाद तस्वीर भी खिंचवाई।
महिलाओं को सौर विद्युतीकरण तथा मधुमक्खी पालन और सिलाई के भी प्रशिक्षण दिए गए हैं। भारत सरकार समर्थिक कार्यक्रमों के तहत राजस्थान का कॉलेज अफ्रीकी महिलाओं को घरों में उपयोग होने वाले सौर लाइटिंग प्रणाली में प्रशिक्षण दे रहा है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नरेंद्र मोदी, तंजानिया, अफ्रीका दौरे पर पीएम मोदी, सौर इंजीनियर, Narendra Modi, Tanzania, PM Modi In Africa, Solar Engineer