
जमात उद दावा का प्रमुख हाफिज सईद (फाइल फोटो).
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जमात के राजनीतिक दल को नहीं दी गई मान्यता
छोटी रजिस्टर्ड पार्टी के जरिए खड़े किए प्रत्याशी
मुंबई हमले का मास्टरमाइंड है आतंकी हाफिज सईद
पाकिस्तान में 25 जुलाई को होने वाले राष्ट्रीय और प्रांतीय चुनाव के लिए जमात उद दावा ने देश भर में उम्मीदवार खड़े किए हैं. हाफिज सईद की पार्टी को मान्यता नहीं मिलने पर उसने एक छोटी पंजीकृत पार्टी का सहारा ले लिया है.
जमात के 259 उम्मीवारों में मुंबई हमले के मास्टर माइंड हाफिज सईद का बेटा और दामाद भी शामिल है. इस प्रतिबंधित संगठन की राजनीतिक शाखा ने पाकिस्तान को ‘‘इस्लाम का गढ़’’ बनाने की प्रतिज्ञा की है. इन चुनावों में सईद स्वयं मैदान में नहीं है. आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्तता के चलते उस पर अमेरिका ने एक करोड़ डालर का इनाम रखा है.
आतंकवादी संगठन लश्कर ऐ तैयबा से जुड़े जमात उद दावा ने साल 2008 में मुंबई में आतंकवादी हमले को अंजाम दिया था. जमात ने अपने राजनीतिक मोर्चे की शुरुआत की जिसका नाम मिल्ली मुस्लिम लीग (एमएमएल) है.
पाकिस्तान निर्वाचन आयोग ने एमएमएल का राजनीतिक दल के रूप में पंजीयन करने से मना कर दिया था. इससे पहले इसके लिए गृह मंत्रालय ने यह कहकर इसका विरोध किया था कि एमएमएल जमात उद दावा की एक शाखा है जिसका नेतृत्व सईद करता है और उस पर संयुक्त राष्ट्र ने प्रतिबंध लगाया है.
आम चुनावों के नजदीक आने के साथ ही संगठन ने आयोग में पंजीकृत छोटी पार्टी अल्लाहू अकबर तहरीक के टिकट पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. एमएमएल ने बताया कि संगठन के सभी समर्थित उम्मीदवारों की उम्मीदवारी स्वीकार कर ली गई.
VIDEO : पाक में हाफिज सईद आतंकी घोषित
एमएमएल के एक नेता ने प्रेस ट्रस्ट को बताया कि हाफिज सईद का बेटा हाफिज ताल्हा सईद एनए 91 सीट से जबकि उसका दामाद हाफिल खालिद वलीद एनए 133 सीट से अल्लाहू अकबर तहरीक के चुनाव चिन्ह ‘कुर्सी ’ के तहत चुनाव लड़ रहे हैं. नेता ने बताया कि पार्टी के उम्मीदवार लाहौर की चार नेशनल असेंबली सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. इसके अलावा उसके उम्मीदवार पंजाब विधानसभा की 15 सीटों पर भी चुनाव मैदान में हैं.
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं