विज्ञापन
This Article is From May 20, 2018

चंद्रमा के काफी करीब से गुजरा NASA का यह खोजी उपग्रह, तस्वीर में दिखे 2 लाख से ज्यादा तारे

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा द्वारा हालिया प्रक्षेपित ग्रह खोजी उपग्रह ने चंद्रमा के काफी पास से गुजरने का (फ्लाईबाय) अपना लक्ष्य सफलता पूर्वक पूरा किया.

चंद्रमा के काफी करीब से गुजरा NASA का यह खोजी उपग्रह, तस्वीर में दिखे 2 लाख से ज्यादा तारे
प्रतीकात्मक फोटो
वाशिंगटन: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा द्वारा हालिया प्रक्षेपित ग्रह खोजी उपग्रह ने चंद्रमा के काफी पास से गुजरने का (फ्लाईबाय) अपना लक्ष्य सफलता पूर्वक पूरा किया. यह उपग्रह चंद्रमा से करीब 8,000 किलोमीटर की दूरी से गुजरा और उसने एक तस्वीर भेजी जिसमें 2,00,000 से ज्यादा सितारे नजर आ रहे हैं. उपग्रह के इतने समीप से गुजरने के दौरान उसे गुरुत्वाकर्षण हासिल करने में मदद मिली जिससे ट्रांजिटिंग एक्सोप्लेनेट सर्वे सेटेलाइट (टेस) अपनी अंतिम कार्यकारी कक्षा तक पहुंचा. 

यह भी पढ़ें: नासा 2020 में मंगल पर भेजेगा स्वायत्त हेलीकॉप्टर

कैमरा लगाने की शुरुआत करने के दौरान विज्ञान टीम ने टेस के चार में से एक कैमरे का इस्तेमाल करते हुए दो सेकंड के लिए हुए इस संपर्क की तस्वीर कैद की. दक्षिणी तारामंडल सेंटॉरस पर केंद्रित इस तस्वीर में 2,00,000 से ज्यादा सितारे नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के दाहिने ऊपरी कोने पर कोलसैक निहारिका के सिरे नजर आ रहे हैं, जबकि चमकीला सितारा बीटा सेंटोरी निचले बाएं कोने पर देखा जा सकता है. 

VIDEO: ब्रह्मांड की सबसे ठंडी जगह बनाने में जुटे वैज्ञानिक...
टेस के चार कैमरों के माध्यम से इस तस्वीर में दिख रहे आकाश से 400 गुणा ज्यादा आसमान की तस्वीरें कैद करने की उम्मीद है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com