विज्ञापन
This Article is From Jan 21, 2012

मिस्र चुनाव : मुस्लिम ब्रदरहुड ने परचम लहराया

काहिरा: मिस्र में संसद के निचले सदन के लिए हुए चुनाव में मुस्लिम ब्रदरहुड का नेतृत्व करने वाली द फ्रीडम एंड जस्टिस पार्टी ने 47 फीसदी सीटों पर कब्जा जमा लिया है। निर्वाचन आयोग ने शनिवार को यह घोषणा की।

निर्वाचन आयोग के प्रमुख अब्देल मोएज ने शनिवार को कहा कि निचले सदन पीपुल्स असेम्बली के चुनाव में द फ्रीडम एंड जस्टिस पार्टी ने 235 सीटें जीत ली है।

ताजा चुनाव परिणाम के मुताबिक कट्टरपंथी इस्लामिक सलाफी अल-नूर पार्टी ने 29 फीसदी सीटों पर कब्जा जमाया।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल जनवरी में जनआंदोलन के बाद तत्कालीन राष्ट्रपति होस्नी मुबारक को  सत्ता से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद देश में पहली बार चुनाव हो रहा है। इसके लिए तीन चरणों में मतदान हुए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com