विज्ञापन
This Article is From May 22, 2019

20 शहरों के McDonald's कर्मचारी सड़कों पर, कंपनी पर लगाए ऐसे आरोप

दर्जनों कर्मचारियों ने कंपनी के शिकागो स्थित कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया. फ्लोरिडा स्टोर में कार्यरत जमैलिया फेयरले ने कहा, ‘‘मुझे मैकडोनाल्ड्स में शर्मिदगीपूर्ण तथा डर के माहौल का सामना करना पड़ा और प्रबंधकों ने इसे रोकने के लिए कुछ नहीं किया.

20 शहरों के McDonald's कर्मचारी सड़कों पर, कंपनी पर लगाए ऐसे आरोप
अमेरिका में मैकडोनाल्ड्स की कर्मियों ने यौन उत्पीड़न की शिकायतें दर्ज कराईं
शिकागो:

मैकडोनाल्ड्स (McDonald's) की कर्मचारियों ने कंपनी के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप वाली दर्जनों शिकायतें दर्ज कराई हैं.

कार्यस्थल कदाचार की जांच करने वाली एजेंसी में दायर शिकायतें 20 शहर के कर्मचारियों की तरफ से दर्ज कराई गई हैं.

शिकायतकर्ताओं ने अभद्र तरीके से छूने, अश्लीलता, यौन उत्पीड़न आदि आरोप लगाए हैं.

McDonald's में घुसकर कर्मचारी को पीटने लगा शख्स फिर महिला ने की मुक्कों की बरसात, देखें VIDEO

दर्जनों कर्मचारियों ने कंपनी के शिकागो स्थित कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया. फ्लोरिडा स्टोर में कार्यरत जमैलिया फेयरले ने कहा, ‘‘मुझे मैकडोनाल्ड्स में शर्मिदगीपूर्ण तथा डर के माहौल का सामना करना पड़ा और प्रबंधकों ने इसे रोकने के लिए कुछ नहीं किया.''

McDonald's के अंदर डिब्बे में चूहा लेकर गया शख्स, जैसे ही छोड़ा तो मच गई भगदड़, देखें VIDEO

VIDEO: CJI रंजन गोगोई ने यौन शोषण के आरोपों को नकारा, कहा- जानबूझकर लगाए गए आरोप

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com