विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2019

गांजा सूंघने वालों को ये कंपनी दे रही है Job, हर महीने मिलेगी लाखों में सैलरी

इस कंपनी के फाउंडर ड्विथ ब्लेक का कहना है 'जो भी मार्केट में आएगा, वो सब कुछ शख्स को चेक करना होगा.'

गांजा सूंघने वालों को ये कंपनी दे रही है Job, हर महीने मिलेगी लाखों में सैलरी
इस नौकरी के लिए शख्स की उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिए...
अमेरिका:

आपने कई अनोखी नौकरियां देखी होंगी. जैसे स्कूबा डाइविंग पिज़ा डिलीवरी मैन (जो पानी में स्कूबा डाइविंग कर पिज़ा डिलीवर करता है), डॉग फूड टेस्टर (कुत्तों के खाने की क्वालिटी को चेक करने वाला शख्स) या फिर स्नेक मिल्कर (शख्स जो दवाइयां बनाने के लिए सांपों का दूध इकट्ठा करता है). कुछ इसी तरह की अजीबो-गरीब नौकरी ये कंपनी भी दे रही है, जिसके लिए शख्स को साल में 36 हज़ार डॉलर यानी लगभग 25,88,517 रुपये मिलेंगे.

ये जॉब है गांजा सूंघने की, जिसके लिए शख्श को हर महीने कम से कम 2 लाख रुपये से ज्यादा सैलरी दी जाएगी. गांजे की समीक्षा करने वाली एक वेबसाइट AmericanMarijuana.org ऐसे लोगों की तलाश में है जो रोज़ाना गांजे को सूंघ कर उसकी क्वालिटी बता सकें.

इस कंपनी के मुताबिक, ''इस काम के लिए सेलिब्रिटी और मारुआना की क्वालिटी बताने में एक्सपर्ट स्नूप डॉग से भी संपर्क किया था.''

इस कंपनी के फाउंडर ड्विथ ब्लेक का कहना है, ''जो भी मार्केट में आएगा, वो सब कुछ शख्स को चेक करना होगा.'

इस काम के लिए हर महीने 2 लाख से ज्यादा सैलरी और वीड से जुड़े गिफ्ट्स भी दिए जाएंगे.

कंपनी के फाउंडर ड्विथ ब्लेक एक लाइंसेस्ड मेडिकल हेल्थ काउंसलर हैं. द सन के मुताबिक, ''गांजे से जुड़े प्रोडक्ट्स तरह-तरह के फॉर्म में होंगे जैसे कुछ को खाना होगा, तो कुछ को पीना होगा.''

इस नौकरी के लिए शख्स की उम्र 18 साल से ऊपर की होनी चाहिए और वो अमेरिका या कनाडा का होना चाहिए, जहां गांजा स्मोक करना लीगल है. साथ ही इस नौकरी के लिए अपने रिज्यूम में इन बातों को लिखना होगा, जैसे - अपने बारे में छोटी बायोग्राफी, गांजे के लिए क्यों पैशेनेट हैं (इस टॉपिक पर 60 सेकेंड का वीडियो) और मारुआना के छ निकनेम्स.

दुनिया से जुड़ी और खबरें...

पेट्रोल पंप ने बिकनी पहनकर आने पर दिया फ्री पेट्रोल का ऑफर, और फिर...

आसमान में भारतीय विमान पर गिरी बिजली, पायलट ने जारी किया अलर्ट और पास में था पाकिस्तानी एयरपोर्ट...

एशिया का एकलौता देश, जहां 2020 में घटेगी सैलरी...भारत में बढ़ेगा सबसे ज्यादा वेतन

आंख से बह रहा था खून, रोते हुए वीडियो पोस्ट कर बोली महिला - अम्मी-अब्बा मेरी मदद करो...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com