
लंदन:
ब्रिटेन की राजधानी लंदन में संसद भवन के पास एक हमलावर ने कार से राहगीरों को कुचल दिया और संसद परिसर के बाहर एक पुलिस अधिकारी को चाकू मार दिया. बाद में स्कॉटलैंड यार्ड ने हमलावर को मार गिराया. चाकू के हमले में घायल पुलिस अधिकारी की भी मौत हो गई. दोनों घटनाओं में हमलवार समेत पांच लोगों की मौत हो गई और कम-से-कम 40 लोग घायल हो गए. इन घटनाओं के बाद पूरे लंदन में अलर्ट जारी कर दिया गया. पुलिस का कहना है कि वह इसे आतंकी हमला मानकर चल रही है. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
खबरों के अनुसार एक व्यक्ति ने मुख्य द्वार से संसद में घुसने की कोशिश की और पुलिस अधिकारी को चाकू मार दिया. वहां मौजूद अधिकारियों ने उसे चेतावनी दी जिसके बाद कई राउंड गोलियां चलीं.
इसी घटना को लेकर बीबीसी ने खबर दी कि एक बड़ा वाहन कम से कम पांच लोगों को कुचलते हुए संसद भवन की तरफ गया. घटना के वक्त संसद के भीतर करीब 400 सांसद मौजूद थे और उन्हें अंदर ही रहने को कहा गया. ब्रिटेन के सांसद कीथ वाज ने NDTV से कहा- हम हाउस ऑफ कॉमन्स के बंद चैंबर में हैं, अभी बाहर नहीं जा सकते. हालांकि बाद में सभी सांसदों से कहा गया कि वे बाहर जा सकते हैं.

सुरक्षा के लिहाज से संसद को बंद कर दिया गया है. पुलिस ने पास के वेस्टमिनिस्टर अंडरग्राउंड रेलवे स्टेशन को बंद भी करा दिया है. सदन के नेता डेविड लिडिग्टन ने कहा कि एक पुलिसकर्मी को चाकू मारने वाले हमलावर को पुलिस ने गोली मार दी. ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे के प्रवक्ता ने बताया है कि प्रधानमंत्री पूरी तरह सुरक्षित हैं. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि घटना के वक्त प्रधानमंत्री कहां थीं.
खबरों के अनुसार एक व्यक्ति ने मुख्य द्वार से संसद में घुसने की कोशिश की और पुलिस अधिकारी को चाकू मार दिया. वहां मौजूद अधिकारियों ने उसे चेतावनी दी जिसके बाद कई राउंड गोलियां चलीं.
इसी घटना को लेकर बीबीसी ने खबर दी कि एक बड़ा वाहन कम से कम पांच लोगों को कुचलते हुए संसद भवन की तरफ गया. घटना के वक्त संसद के भीतर करीब 400 सांसद मौजूद थे और उन्हें अंदर ही रहने को कहा गया. ब्रिटेन के सांसद कीथ वाज ने NDTV से कहा- हम हाउस ऑफ कॉमन्स के बंद चैंबर में हैं, अभी बाहर नहीं जा सकते. हालांकि बाद में सभी सांसदों से कहा गया कि वे बाहर जा सकते हैं.

सुरक्षा के लिहाज से संसद को बंद कर दिया गया है. पुलिस ने पास के वेस्टमिनिस्टर अंडरग्राउंड रेलवे स्टेशन को बंद भी करा दिया है. सदन के नेता डेविड लिडिग्टन ने कहा कि एक पुलिसकर्मी को चाकू मारने वाले हमलावर को पुलिस ने गोली मार दी. ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे के प्रवक्ता ने बताया है कि प्रधानमंत्री पूरी तरह सुरक्षित हैं. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि घटना के वक्त प्रधानमंत्री कहां थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
लंदन में गोलीबारी, London Shooting, ब्रिटिश पार्लियामेंट शूटिंग, British Parliament Shooting, ब्रिटेन में गोलीबारी, Britain, London Attack