विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2017

किम जोंग नाम की हत्या के केस में आरोपी दोनों महिलाएं बोलीं- बेकसूर हैं

रासायनिक युद्ध के लिए तैयार किए गए घातक ‘नर्व एजेंट’ से किम जोंग नाम की हत्या की गई थी जिससे पूरा विश्व स्तब्ध रह गया था.

किम जोंग नाम की हत्या के केस में आरोपी दोनों महिलाएं बोलीं- बेकसूर हैं
किम जोंग नाम की फाइल फोटो
शाह आलम: उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के सौतेले भाई किम जोंग नाम की हत्या के मामले में मलेशिया में सुनवाई शुरू हुई जहां आज दोनों आरोपी महिलाओं ने खुद को बेकसूर बताया. रासायनिक युद्ध के लिए तैयार किए गए घातक ‘नर्व एजेंट’ से किम जोंग नाम की हत्या की गई थी जिससे पूरा विश्व स्तब्ध रह गया था.

नॉर्थ कोरिया मुद्दे पर बुश, क्लिंटन और ओबामा असफल रहे, मैं विफल नहीं हाऊंगा : डोनाल्ड ट्रंप

राजधानी कुआलालंपुर के बाहर शाह आलम अदालत में इंडोनेशिया की सिती आसियाह और वियतनाम की डोन थी हुओंग ने दुभाषियों के माध्यम से अपनी दलीलें दर्ज कराईं. पहले, मलय परिधान पहने आसियाह (25) पर लगाए गए हत्या के आरोपों को इंडोनेशियाई भाषा में पढ़ा गया. आसियाह ने दुभाषिये से कुछ बात की जिसके बाद दुभाषिया ने संकेत किया वह खुद को बेकसूर बता रही है.

मलेशिया ने अपने नागरिकों के उत्तर कोरिया जाने पर लगाई पाबंदी

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com