
- नेतन्याहू ने कहा कि गाजा में अस्थायी युद्धविराम के बाद भी हमास के खिलाफ जंग जारी रहेगी और जरूरत पड़ी तो सैन्य अभियान दोबारा शुरू होगा.
- नेतन्याहू ने स्पष्ट किया कि अगर 60 दिनों की बातचीत से समाधान नहीं निकला तो इजरायल हमास के खिलाफ फिर से सैन्य कार्रवाई करेगा.
- उन्होंने गाजा में मारे गए नागरिक के परिवार के प्रति संवेदना जताई और आतंकवाद के खिलाफ इजरायल की लड़ाई लगातार जारी रहने की बात कही.
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि गाजा युद्धविराम के बाद भी हमास के खिलाफ जंग जारी रहेगी. उन्होंने कहा, 'हमास का सफाया जरूरी है और जरूरत पड़ी तो दोबारा सैन्य अभियान करेंगे.' वॉशिंगटन डीसी में दिए एक बयान में साफ कहा है कि भले ही गाजा में अस्थायी युद्धविराम हो, लेकिन हमास के खिलाफ लड़ाई खत्म नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि अगर 60 दिनों की बातचीत से हल नहीं निकला, तो इजरायल दोबारा सैन्य कार्रवाई करेगा.
'क्या मुझे कुछ और कहने की जरूरत है?'
नेतन्याहू ने कहा, 'पहली बार कहा गया कि आप जंग पर नहीं लौटेंगे, हमने लौटकर दिखाया. दूसरी बार भी यही कहा गया, हमने फिर जंग शुरू की. अब तीसरी बार कहा जा रहा है कि आप आगे नहीं लड़ पाएंगे. क्या मुझे कुछ और कहने की जरूरत है?'
आतंक के खिलाफ लड़ाई जारी
उन्होंने इस दौरान गश एत्जियों में मारे गए एक नागरिक के परिवार के प्रति संवेदना जताई और कहा कि आतंकवाद के खिलाफ इजरायल की लड़ाई लगातार जारी है. नेतन्याहू ने हमास के कब्जे से बंधकों को छुड़ाने की कोशिशों की जानकारी देते हुए कहा कि अस्थायी युद्धविराम के बदले हम आधे जिंदा और मृत बंधकों की रिहाई की कोशिश कर रहे हैं.
'...नहीं तो हमारी सेना तैयार है'
नेतन्याहू ने अमेरिका से मिली चुनौतियों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि 'हमें 'राफा में घुसो मत', 'फिलाडेल्फी कॉरिडोर मत कब्जाओ' जैसी पाबंदियों का सामना करना पड़ा, लेकिन हम आगे बढ़े. हमने साहसिक सैन्य ऑपरेशन किए, बंधकों के शव बरामद किए, हमास की ताकत को तोड़ा. लेकिन अभी भी सैकड़ों आतंकी बचे हैं."
नेतन्याहू ने दोहराया कि युद्ध का मकसद हर बंधक को वापस लाना और हमास की ताकत को पूरी तरह खत्म करना है. अगर यह बातचीत से नहीं होगा, तो ताकत से होगा. उन्होंने दो टूक कहा कि अंतिम लक्ष्य है- गाजा से हमास के सैन्य और शासन तंत्र को पूरी तरह खत्म करना. अगर यह बातचीत से हो जाए, तो बेहतर. नहीं तो हमारी सेना तैयार है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं