विज्ञापन

बेरूत धुआं-धुआं, बदले की आग में जल रहे इजरायल ने लेबनान में कर डाला जमीन-आसमान एक, दहला देंगी ये तस्वीरें

Air Strikes on Beirut: बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में 17 हमले हुए हैं. भीषण हमले के बाद आग लग गई. एक फ़ुटेज में इमारत से काला धुआं उठता हुआ दिखाई दे रहा है.

बेरूत धुआं-धुआं, बदले की आग में जल रहे इजरायल ने लेबनान में कर डाला जमीन-आसमान एक, दहला देंगी ये तस्वीरें
बेरूत पर बड़ा हमला
बेरूत:

ईरान हमले के बाद बदले की आग में जल रहे इजराइल ने एक बार फिर लेबनान की राजधानी बेरूत पर एयर स्ट्राइक किया है. बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में 17 हमले हुए हैं. भीषण हमले के बाद आग लग गई. एक फ़ुटेज में इमारत से काला धुआं उठता हुआ दिखाई दे रहा है. हवाई हमले से आसपास के घरों और पार्क किए गए वाहनों को भी काफी नुकसान हुआ है.

Latest and Breaking News on NDTV
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बचाव के लिए एम्बुलेंस और राहत बचाव दल इलाके में पहुंच गए हैं. लेबनान स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अल-बचौरा क्षेत्र में हवाई हमले में कम से कम 6 लोग मारे गए हैं. 
Latest and Breaking News on NDTV

मिसाइलों दहियाह के दक्षिणी उपनगर पर गिरा
इजराइल ने बयान जारी कर कहा है कि बेरूत पर सटीक हवाई हमला किया गया है. सुरक्षा सूत्रों ने कहा कि इसने मध्य बेरूत के बाचौरा पड़ोस में संसद के करीब एक इमारत को निशाना बनाया है. लेबनानी व्हाट्सएप ग्रुपों पर तस्वीर भेजी जा रही हैं. तस्वीरों में क्षतिग्रस्त इमारत दिखाई दे रही है. पहली मंजिल पर आग लगी हुई है. लेबनानी सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि तीन मिसाइलों दहियाह के दक्षिणी उपनगर पर गिरा है. 

Latest and Breaking News on NDTV

ईरान ने इजराइल पर किया हमला
ईरान ने इजराइली हमले में चरमपंथी संगठन हिजबुल्लाह के प्रमुख हसन नसरल्लाह और अन्य कमांडरों की मौत के जवाब में इजराइल पर लगभग 200 मिसाइल दागी हैं. ईरानी कार्रवाई के बाद, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि ईरान को इसकी 'कीमत चुकानी पड़ेगी'.

Latest and Breaking News on NDTV

नसरल्लाह की मौत के बाद आक्रामक हुआ ईरान
इजरायल ने संगठित तौर पर अपने आसपास के सभी देशों और संगठनों पर हमला करके उन्हें नेस्तनाबूत करना शुरू कर दिया. जुलाई 2024 में हमास नेता इस्माइल हानिया मारा गया. पेजर अटैक से इजरायल ने हिजबुल्ला की कमर तोड़ दी. हसन नसरल्लाह की मौत के बाद ईरान काफी आक्रामक हो गया है. हालांकि वह पहले भी कई मौकों पर इजरायल पर हमले कर चुका है।.

ये भी पढ़ें:-
ईरान के हमलों के बाद अमेरिका ने जी 7 देशों के साथ की बैठक, इजरायल के लिए खींची लक्ष्मण रेखा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
लेबनान में 8 इजरायली सैनिकों की मौत, नेतन्याहू ने क्या कुछ कहा; अब तक के टॉप 10 अपडेट
बेरूत धुआं-धुआं, बदले की आग में जल रहे इजरायल ने लेबनान में कर डाला जमीन-आसमान एक, दहला देंगी ये तस्वीरें
क्या इजरायल ने लेबनान पर किया केमिकल अटैक? जानिए क्या होता है फॉस्फोरस बम?
Next Article
क्या इजरायल ने लेबनान पर किया केमिकल अटैक? जानिए क्या होता है फॉस्फोरस बम?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com