विज्ञापन
This Article is From May 07, 2015

शादीशुदा जोड़ों के बीच विलेन बन रहा स्मार्टफोन, बना तलाक का मुख्य कारण

शादीशुदा जोड़ों के बीच विलेन बन रहा स्मार्टफोन, बना तलाक का मुख्य कारण
वाशिंगटन: चीन के मौजूदा हालात को देखकर लगता है कि वहां अगली पीढ़ी के सामने सबसे महत्वपूर्ण सवाल अपने जीवनसाथी और अपने स्मार्टफोन में से किसी एक को चुनना होगा। ऑल चाइना वुमन फेडरेशन (एसीडब्ल्यूएफ) द्वारा किए गए एक हालिया सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है कि करीब 60 फीसदी विवाहित लोगों की शिकायत है कि स्मार्टफोन का इस्तेमाल उनके वैवाहिक रिश्ते में घुसपैठिये का काम कर रहा है।

सर्वेक्षण के मुताबिक, 'मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चीन में प्यार का इलेक्ट्रॉनिक शत्रु बन बैठा है। स्मार्टफोन के इस्तेमाल की लत वैवाहिक संबंधों, बच्चों के साथ माता-पिता के संबंधों और निजी स्वास्थ्य तक में दरार डालने का कारण बन रही है।'

वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, कम्युनिस्ट पार्टी के महिला संगठन ने 28 साल से कम आयु वाले 13,000 लोगों से बातचीत की, जिसमें से 43 फीसदी ने यह स्वीकार किया कि परिवार के साथ होने या जीवनसाथी से बातचीत के दौरान भी वे अपने मोबाइल फोन में व्यस्त होते हैं। एक तिहाई से ज्यादा लोगों का कहना था कि वे अपने बच्चों को शांत और चुप रखने के लिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं।

दो तिहाई के करीब लोगों का मानना था कि वे रात को बिस्तर पर भी मोबाइल फोन के साथ सोते हैं और बत्ती बुझाने के बाद भी मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं। यह सर्वेक्षण पार्टी के नेतृत्व में दशकों के सामाजिक उथल-पुथल और सामाजिक परिवर्तन के परिणाम स्वरूप बिखर रहे पारिवारिक संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से किया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, स्मार्टफोन, एसीडब्ल्यूएफ, ऑल चाइना वुमन फेडरेशन, वैवाहिक रिश्ते, China, Smartphones, Wrecking Marriages, Families
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com