विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2022

'कपिल शर्मा शो' में नवजोत सिद्धू का स्‍थान ले सकते हैं इमरान खान : रेहम खान ने पूर्व पति पर कसा तंज, देखें VIDEO

पेशे से खुद पत्रकार रहीं रेहम ने पाकिस्‍तानी पत्रकारों से बात करते हुए इमरान खान का मजाक बनाते हुए कहा कि उन्‍हें बॉलीवुड में हाथ आजमाना चाहिए.

'कपिल शर्मा शो' में नवजोत सिद्धू का स्‍थान ले सकते हैं इमरान खान : रेहम खान ने पूर्व पति पर कसा तंज, देखें VIDEO
पाकिस्‍तान के सियासी संकट के दौरान रेहम ने इमरान के खिलाफ लगातार हमलावर रुख अख्तियार किया था
नई दिल्‍ली:

इमरान खान (Imran Khan) की पूर्व पत्‍नी रेहम खान (Reham Khan) ने अपने 'पूर्व शौहर' पर एक बार फिर तंज कसा है. रेहम ने हाल ही में अविश्‍वास प्रस्‍ताव के जरिये पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री पद के बेदखल किए गए इमरान पर तंज कसते हुए उन्‍हें 'कॉमेडी टैलेंट' बताया. उन्‍होंने कहा कि इमरान भारत के 'द कपिल शर्मा शो' (Kapil Sharma show) में नवजोत सिंह सिद्धू के अच्‍छे विकल्‍प साबित हो सकते हैं. गौरतलब है कि पाकिस्‍तान के सियासी संकट को लेकर रेहम ने इमरान के खिलाफ लगातार हमलावर रुख अख्तियार किया था और अपने पूर्व पति के लिए 'भ्रम का शिकार' और 'मिनी ट्रंप' जैसे संबोधनों का इस्‍तेमाल किया था.

पेशे से खुद पत्रकार रहीं रेहम ने पाकिस्‍तानी पत्रकारों से बात करते हुए इमरान खान का मजाक बनाते हुए कहा कि उन्‍हें बॉलीवुड में हाथ आजमाना चाहिए. उन्‍होंने 'पूर्व पीएम' के इस बयान का भी उल्‍लेख किया जिसमें उन्‍होंने भारत की तारीफ करते हुए कहा था कि कोई भी महाशक्ति भारत के लिए अपनी शर्तों को तय नहीं कर सकती. इमरान ने यह भी कहा था कि उनकी बर्खास्‍तगी के पीछे अमेरिका का दबाव था. रेहम ने कहा, "वे (इमरान) काफी भावुक हो गए थे. मुझे लगता है कि भारत को उनके लिए जगह बनानी चाहिए. शायद बॉलीवुड में, मुझे लगता है कि वे ऑस्‍कर विनिंग परफॉरमेंस दे सकते हैं."

हीरो के तौर पर या विलेन के तौर पर..इस सवाल पर रेहम ने कहा, 'यह उन पर निर्भर करता है. बॉलीवुड में हीरो, विलेन के रोल भी करते हैं और विलेन ज्‍यादा पॉपुलर होते हैं लेकिन मुझे लगता है कि वे (इमरान) कॉमेडियन टैलेंट भी है...यदि कुछ नहीं होता तो वे 'कपिल शर्मा शो' में वेकेंसी के लिए ज्‍यादा सकते हैं. वे पाजी (नवजोत सिद्धू) की जगह ले सकते हैं. हम अभी उनकी शेरो शायरी भी रखे है.' उन्‍होंने कहा, "इमरान की 'पाजी' के साथ अच्‍छे संबंध भी हैं, उनकी पाजी के साथ शेयरिंग हो सकती है.." इस पर पाकिस्‍तानी रिपोर्टर ने कैमेरे की ओर रुख किया और कहा, "कपिल शर्मा, मुझे यकीन है कि आप रेहम को सुन रहे होंगे. "

- ये भी पढ़ें -

* दिल्ली : अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन की दीवार से लड़की कूदी, CISF के जवानों ने चादर बिछा किया 'कैच'
* 'मैंने ही अधिकारियों को अरविंद केजरीवाल से मिलने भेजा' : भगवंत मान बनाम विपक्ष
* "आपके पास अभी भी मौका है.... : हिजाब समर्थक किशोरी ने कर्नाटक के सीएम से लगाई गुहार

बजरंग मुनि पहले भी दे चुका है नफ़रती भाषण, जानिए गिरफ़्तारी के पीछे की पूरी कहानी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com