डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स ने कैपिटल रोटुंडा में डोनाल्ड ट्रंप को शपथ दिलाई. अपने पहले भाषण में उन्होंने देश की संभावनाओं और बेहतर भविष्य को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि आज से अमेरिका का स्वर्ण युग शुरू हो गया है.
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा कि मैं अमेरिका को पहले रखूंगा. हम पहले से कहीं अधिक महान होंगे. न्याय विभाग का दुरुपयोग खत्म करेंगे. चुनौतियों को हमारी सरकार खत्म करेगी. उन्होंने कहा कि उत्तरी कैरोलिना के साथ बुरा व्यवहार किया गया. पिछली सरकार ने विदेशी सीमाओं पर खर्च किया. वहीं शिक्षा प्रणाली बच्चों से कह रही है कि वे हमसे नफरत करें. हम अमेरिकी सरकार की अखंडता को बहाल करेंगे.
ट्रंप ने कहा कि अमेरिका का पतन ख़त्म हो गया. हम मार्टिन लूथर किंग के सपने को साकार करेंगे. मेरी जान इसी कारण से बच गई. अमेरिका को फिर से महान बनाने के लिए ही बच गई. आज हमारे लिए ये मुक्ति दिवस है.
दक्षिण सीमा पर आपातकाल की घोषणा - ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा कि दक्षिण सीमा पर आपातकाल की घोषणा करेंगे. सभी अवैध प्रवेश रोकेंगे. अवैध विदेशियों को निर्वासित करेंगे. कार्टेल को आतंकवादी संगठन के रूप में नामित करेंगे. साथ ही सभी विदेशी गिरोहों को खत्म कर देंगे. उन्होंने कहा कि नॉर्थ कैरोलिना के साथ बुरा व्यवहार किया गया.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि मैं अमेरिका को सर्वोपरि रखूंगा. मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता एक ‘गर्वित, समृद्ध और स्वतंत्र राष्ट्र' का निर्माण करना होगी. अमेरिकी न्याय विभाग का ‘क्रूर, हिंसक और अनुचित हथियारीकरण' समाप्त हो जाएगा. ईश्वर ने उन्हें ‘अमेरिका को फिर से महान बनाने के लिए' जीवन दान दिया.
देश हमारे एजेंडे का समर्थन करने के लिए एकजुट - अमेरिकी राष्ट्रपति
ट्रंप ने कहा कि देश हमारे एजेंडे का समर्थन करने के लिए एकजुट हो रहा है. हमें लाखों लोगों का लोकप्रिय वोट मिला. हमने सात स्विंग स्टेट्स जीते. हम एमएलके का सपना साकार करेंगे. अमेरिका में राष्ट्रीय एकता बहाल हो रही है. हम अपने भगवान को नहीं भूलेंगे.
उन्होंने कहा कि हम ड्रिल करेंगे, बेबी, ड्रिल. अमेरिकी ऊर्जा का निर्यात करेंगे. हम कीमतें नीचे लाएंगे. हरित नई डील ख़त्म करेंगे और व्यापार व्यवस्था में आमूल-चूल परिवर्तन करेंगे.
जेडी वैंस ने उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली
रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड जे. ट्रंप 2017 के बाद दूसरी बार दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश के शीर्ष पद पर आसीन हुए हैं. इससे पहले, उपराष्ट्रपति चुने गए जेडी वैंस ने भी पद की शपथ ली.
आम तौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति कैपिटल की सीढ़ियों पर शपथ लेते हैं, लेकिन वहां पड़ रही कड़ाके की ठंड के मद्देनजर शपथ ग्रहण समारोह, प्रार्थना और भाषण का आयोजन इस बार रोटुंडा में किया गया.
ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष और बड़े नेता मौजूद रहे. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भारत का प्रतिनिधित्व किया.
ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में कई लोग थे शामिल
शपथ ग्रहण समारोह में निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनके परिवार के सदस्यों के अलावा, निवर्तमान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, उनकी पत्नी मिशेल ओबामा तथा उनके परिवार के सदस्य, पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन व उनकी पत्नी हिलेरी क्लिटंन, पूर्व राष्ट्रपति जार्ज बुश जूनियर व उनकी पत्नी लारा बुश भी शामिल हुए. देश के सभी वरिष्ठ राजनेताओं के अलावा, शीर्ष सैन्य और खुफिया विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे.
संयुक्त कांग्रेशनल समिति ऑन इनॉगरल सेरेमनीज (जेसीसीआईसी) ने पिछले महीने 60वें इनॉगरल सेरेमनी के लिए थीम के रूप में "हमारा स्थायी लोकतंत्र : एक संवैधानिक वादा" की घोषणा की थी.
उद्घाटन समारोह के दौरान पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के सम्मान में अमेरिका का राष्ट्रीय झंडा आधा झुका रहा. कार्टर का 100 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 30 दिन तक राष्ट्रीय ध्वज को झुकाए रखने का आदेश दिया है. यह अवधि 28 जनवरी को सूर्यास्त के समय समाप्त होगी.
पिछले साल के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की जीत को 6 जनवरी को अमेरिकी कांग्रेस द्वारा प्रमाणित किया गया, जिससे व्हाइट हाउस में उनकी वापसी का रास्ता साफ हो गया. ये मंजूरी पिछले साल नवंबर के चुनाव के इलेक्टोरल कॉलेज नतीजों की आधिकारिक पुष्टि थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं