
फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
फेसबुक पर उठा सवाल
डेटा स्कैन्डल में फंसे ज़करबर्ग
जकरबर्ग को खोज रहे दुनिया के कई लोग
Lunar Eclipse के दिन पैदा होना अशुभ नहीं, Facebook के CEO Mark Zuckerberg हैं इसकी मिसाल
आमतौर पर जब भी फेसबुक किसी विवाद में फंसता है, ज़करबर्ग और सैन्डबर्ग लम्बे-लम्बे ब्लॉग पोस्ट लिखकर अपनी बात कहते रहे हैं, लेकिन इस बार की चुप्पी हैरान करने वाली है. फेसबुक को आलोचना का सामना इसलिए करना पड़ रहा है, क्योंकि एक ब्रिटिश कन्सल्टिंग कंपनी कैम्ब्रिज एनालिटिका (Cambridge Analytica) पर आरोप लगा है कि उसने पांच करोड़ फेसबुक यूज़रों का डेटा बिना अनुमति के जमा किया और उस डेटा का इस्तेमाल राजनेताओं की मदद करने के लिए किया, जिनमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तथा ब्रेक्ज़िट आंदोलन शामिल हैं.
फेसबुक के 'पापा' ने अपलोड की नन्हीं बिटिया 'मैक्स' की बेहद खूबसूरत तस्वीर...
यूरोपियन यूनियन (EU) तथा ब्रिटिश सांसदों ने मांग की है कि सोशल मीडिया क्षेत्र की बड़ी कंपनी फेसबुक को डेटा ब्रीच पर सफाई देनी चाहिए, क्योंकि ऐसी ख़बरें सामने आई हैं कि निजी तथा व्यक्तिगत डेटा का राजनैतिक उद्देश्यों से जमकर दुरुपयोग किया गया. ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरेसा मे ने भी इन आरोपों पर चिंता व्यक्त की है कि कैम्ब्रिज एनालिटिका ने करोड़ों फेसबुक यूज़रों के डेटा का अनुमति लिए बिना राजनैतिक अभियानों में इस्तेमाल किया.
फेसबुक अपने प्लेटफॉर्म से कैम्ब्रिज एनालिटिका को पहले ही निलंबित कर चुका है. फेसबुक ने कबूल किया है कि लगभग 2,70,000 लोगों ने ऐप को डाउनलोड किया, और अपनी निजी जानकारी उसके साथ शेयर की. हालांकि कैम्ब्रिज एनालिटिका ने किसी भी तरह का गलत काम किए होने से इंकार किया है, और दावा किया है कि उन्होंने डेटा एकत्र करने तथा इस्तेमाल करने के लिए सही तरीकों का प्रयोग किया.
(इनपुट IANS से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं